मोदी के मंत्री पर दलित की जमीन कब्ज़ा करने का केस दर्ज

DALIT REGISTERED FIR AGAINST MINISTER GIRIRAJ SINGH 1 090218

पटना, बिहार

हमेशा अपने बयानों के लेकर विवादों में रहने वाले मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री गिरिराज सिंह एक बार विवादों में हैं। बिहार में दलित की ज़मीन पर क़ब्ज़ा करने के मामले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कराया गया है। पटना ज़िले के दानापुर पुलिस थाने के प्रभारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति विशेष अदालत के आदेश पर 2 फरवरी को गिरिराज सिंह और 32 अन्य के ख़िलाफ़ एक प्राथमिकी दर्ज की गई।

पुलिस को आरोपियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करने के लिए निर्देश दिए जाने की मांग को लेकर शिकायतकर्ता ने अदालत में एक आवेदन दाख़िल किया था। बिहार के नवादा से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह केंद्र सरकार में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री हैं।

असोपुर गांव के शिकायतकर्ता राम नारायण प्रसाद ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उनकी दो एकड़ छह डेसिमल ज़मीन पर क़ब्ज़ा कर लिया. उन्होंने बताया कि विरोध करने पर उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया। थाना प्रभारी ने बताया, ‘अदालत के आदेश के मुताबिक, भारतीय दंड संहिता और एससी/एसटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. जांच जारी है।’

ज़मीन हथियाने का मामला दर्ज होते ही बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफ़े की मांग की क्योंकि भाजपा उनकी पार्टी जदयू की सहयोगी है। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया, ‘ज़मीन हथियाने के मामले में अब एक केंद्रीय मंत्री के ख़िलाफ़ मामला दर्ज हुआ है. अब भाजपा के नेता क्यों कुछ नहीं बोल रहे हैं? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहां हैं? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गिरिराज सिंह को बर्ख़ास्त कर देना चाहिए।’