Breaking
6 Oct 2024, Sun

“वर्ल्ड यूनानी डे” के मौके पर याद किए गए “हकीम अजमल खां”

डॉ अशफाक अहमद

लखनऊ, यूपी

“वर्ल्ड यूनानी डे” के मौके पर राजधानी लखनऊ में यूनानी स्कॉलर एसोसिएशन की तरफ से एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ये कार्यक्रम मशहूर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मसीह-उल-मुल्क हकीम अजमल खां की याद में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हकीम अजमल खां द्वारा किए गए महान कार्यों को याद किया गया।

युनानी स्कॉलर एसोसिएशन की तरफ से राजधानी लखनऊ के रेग्नेंट होटल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के सदस्य और लखनऊ शाही ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रोफेसर सैयद वसीम अख्तर ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मशहूर फिजिशियन और ग्लोब मेडिकेयर के एमडी डॉ दीपक अग्रवाल, क्षेत्रीय युनानी अधिकारी, लखनऊ डॉ सिराज अंसारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रोफेसर ग़ज़ाला मुल्ला पूणे से विशेष तौर कार्यक्रम में मौजूद रहीं।

इस मौके पर कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि हकीम अजमल खां सिर्फ एक हकीम नहीं बल्कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, हाफिज-ए-कुरान,  आलिम के साथ पत्रकार भी थे। उन्होंने कहा कि हकीम अजमल खां ने हमेशा देश और जनसेवा की। उनके किए गए कामों को आसानी से भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के चांसलर सैयद वसीम अख्तर ने कहा कि हकीम अजमल खां के एक ऐसे हकीम थे जो न सिर्फ नब्ज़ देखकर बल्कि शक्ल-ओ-सूरत से भी मरीज की कैफियत जान लेते थे। उन्होंने कहा कि अपने दौर में उन्होंने यूनानी रिसर्च की शुरुआत की जो इस फील्ड के लिए मील का पत्थर साबित हुई।

कार्यक्रम में मौजूद बतौर विशेष विशेष अतिथि मशहूर गेस्ट्रोइंट्रोलॉजिस्ट डॉ दीपक अग्रवाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम नए चिकित्सकों को जानकारी देने का काम करते हैं। साथ ही  हम जैसों के लिए भी यह ऊर्जा का काम करते हैं। इसलिए ज़रूरी है कि इस तरह के कार्यक्रम में आए और अपनी जानकारी से डॉक्टरों को अवगत कराते रहें।

इस मौके पर डॉ सय्यद आफताब हाशमी और डॉ आफताब हाशमी को हकीम अजमल खां अवार्ड से नवाजा गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ मुबस्सिर ने किया। बाराबंकी से आए डॉक्टर ए एच उस्मानी, नुडवा के अध्यक्ष डॉ मुईद अहमद, बीडीए के डॉ अशफाक अहमद समेत कई चिकित्सकों ने संबोधित किया।

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में यूनानी चिकित्सा जगत से जुड़े डॉक्टर मौजूद रहे। इनमें डॉ हस्सान नगरामी, डॉ शहजाद आलम, डॉ मोहम्मद ओबेदुल्ला, डॉ एच एस अशरफ, डॉ मोहम्मद रईस, डॉ अशफाक खान, डॉ अहमद रज़ा मौजूद रहे। वहीं युनानी स्कॉलर एसोसिएशन यानी यूएसए के पदाधिकारीगण अध्यक्ष डॉ मोहम्मद आमिर जमाल, जनरल सेक्रेटरी डॉ ज़ुहैर कमाल किदवई, डॉ फैजान अहमद, डॉ इसरार अहमद समेत कई सदस्य खासतौर पर मौजूद रहे। इस मौके पर कई यूनानी और दूसरी कंपनियों ने अपनी दवाओं के स्टाल भी लगाए थे जहां बड़ी संख्या में डॉक्टरों ने जाकर जानकारी हासिल की।