Breaking
5 Oct 2024, Sat

मुस्लिम यूथ वेलफेयर सोसाइटी ने केंद्र की अग्निपथ योजना का किया समर्थन

मुस्लिम यूथ वेलफेयर सोसाइटी ने शहीद स्मारक स्थल पर पहुंच पूर्ण समर्थन दिया। रविवार को शहीद स्मारक पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुस्लिम यूथ वेलफेयर सोसाइटी के युवाओं ने एक स्वर में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निपथ योजना को समर्थन दिया । सोसाइटी ने अग्निपथ योजना को सेना भर्ती मे जाने वाले जवानों,युवाओं के लिए एक बेहतर योजना बताई । उपस्थित लोगों ने कहा कि योजना से देश के अधिक से अधिक युवाओं में राष्ट्रहित में योगदान देने को मौका मिलेगा और रोजगार के रूप में भी युवाओं को अधिक से अधिक प्रभावित करेगा। समर्थन देने वालो मे वालीउदीन अंसारी,चांद मियां,पप्पू हसन ,मोहसिन बेग, शारीफ हुसैन,कय्यूम अंसारी,जरीफ सिद्दीकी, शाहबुद्दीन अंसारी,दानिश रहमान,जावेद इदरीसी सहित कई लोग मौजूद थे।