जामिया मिल्लिया स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

JMIHS | REPUBLIC DAY CELEBRATION 2023
JMIHS | REPUBLIC DAY CELEBRATION 2023

देशभर में आज 74वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही देशवासी आज देशभक्ति के रंग में सराबोर दिखे। इसी क्रम में जामिया मिल्लिया हायर सेकेंडरी स्कूल, तिलई बाजार, घीनपुर, मऊआइमा, प्रयागराज में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य समारोह निसार अहमद के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। विद्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम विद्यालय प्रबन्धक निसार अहमद एवं उप-प्रबन्धक हाजी मोहम्मद अकरम अंसारी द्वारा किया गया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बहुत ही संस्कारवान एवं सुन्दर रचनाओं द्वारा सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमें स्वागतगीत, कव्वाली, देशभक्ति गीत, एवं नृत्य कार्यक्रम, नाटक – अनपढ़ नेता, जागरूक मतदाता एवं लेज़ी डांस बहुत की प्रशंसनीय रहा।

मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबन्धक ने बच्चों की प्रखर प्रतिभा एवं उनके अच्छे संस्कार को देखते हुए विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ एस सिद्दीक़ी, समस्त शिक्षक एवं विद्यालय कर्मचारियों को बधाई देते हुए गौरवान्वित महसूस किया। उन्होंने सभी बच्चो को आशीर्वाद देते हुए अपनी नेक दुआओं एवं आशीर्वाद से नवाज़ा एवं बोर्ड परीक्षा में सफलता हेतु शुभकामनायें प्रदान की। प्रबन्धक महोदय ने कालेज के विषयवार विकास पर प्रकाश डालते हुए भविष्य की ठोस योजनाओं पर भी गम्भीर चर्चा किया और प्रधानाचार्या महोदया, अध्यापकगण एवं कालेज स्टाफ तथा सभी अभिभावक गण, क्षेत्रवासियों एवम् ईष्ट मित्रों और बच्चों से कालेज के विकास एवं फ्रेंडली वातावरण में पठन-पाठन हेतु सहयोग माँगा।

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ एस सिद्दीक़ी ने अपने सम्बोधन में वीर अमर शहीदों को याद करते हुए शहीदों को नमन किया और वर्तमान शिक्षा में नई शिक्षा पद्धति पर आधारित शिक्षा पर विचार पेश किया। साथ ही सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों व अभिभावकों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और मुबारकबाद देते हुए गणतंत्र दिवस के महत्व को बताया एवं अभिभावकगण की तरफ़ से विद्यालय के चहुंमुखी विकास हेतु सहयोग देने के लिए आग्रह किया।

इस कार्यक्रम में शिक्षा के कई क्षेत्रों में अच्छे काम करने वाले विद्यालय के कई कर्मचारियों का सम्मान किया गया। जिसमें शिक्षक, कर्मचारी, और विद्यालय में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एवं सहभागिता प्रदान करने वाले सभी छात्र-छात्राएँ सम्मानित किए गये। विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यालय के शिक्षक आशीष गुप्ता, अशोक गुप्ता, मुकेश कुमार मौर्य, मोहम्मद नाजिश तथा दिनेश प्रताप सिंह प्रशासनिक अधिकारी एवं प्रबंधन तथा लेखाकार नईम उद्दीन को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं विद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य हेतु आशीर्वाद प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम प्रभारी आशीष गुप्ता एवं प्रशासनिक अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह द्वारा किया गया। अंत में कार्यक्रम में मौजूद सभी छात्रों के अभिभावकों, क्षेत्रवासियों और कार्यक्रम में उपस्थित आए सभी अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए बच्चों में मिठाइयाँ बाँटी गई।