Breaking
26 Mar 2025, Wed

सपा को पहला चुनावी झटका, मुस्लिम प्रत्याशी ने टिकट लौटाया

SHAHNAWAZ RANA RETURN SP TICKET 1 260316

मुजफ्फरनगर, यूपी

समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को अपने 143 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। ये लिस्ट पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव ने जारी की। समाजवादी पार्टी की लिस्ट जारी होने का अंदाज़ा पार्टी के लोगों के साथ मीडिया को भी नहीं था।

सबसे ज़्यादा खास बात ये है कि इस लिस्ट को जारी करने में सपा नेताओं ने इतनी हड़बड़ी दिखाई की मुजफ्फरनगर की मीरपुर विधान सभा सीट से मुस्लिम कैंडिडेट तो उतारा लेकिन उसने तुरंत ही टिकट वापस कर दिया है। दूसरी तरफ आगरा में पार्टी ने एक बीजेपी नेता को टिकट थमा दिया।

मुजफ्फरनगर की मीरपुर सीट से पीर्टी ने शाहनवाज राणा को टिकट दिया था। शाहनवाज़ राणा ने यह कहते हुए टिकट लेने से मना कर दिया कि वह सपा से नहीं बीएसपी की ओर से चुनाव लड़ेंगे। इसके पहले शाहनवाज़ राणा को सपा ने पहले एमएलसी का टिकट दिया था। ठीक उसी समय उन्हें हार्ट अटैक पड़ गया था। इसकी वजह से उनकी जगह पर किसी और को टिकट दे दिया गया था।

One thought on “सपा को पहला चुनावी झटका, मुस्लिम प्रत्याशी ने टिकट लौटाया”
  1. ज्ञानियों में के मानवता के समान अधिकार के दुरुयोगियों के माल नहीं रहने वाले ज्ञानी जानकार मानते हैं
    जो चकाचौंध जीवन के लिए सरगना २ पतनियों के जिनके बहु की माता गाय कचरा जलाने वाले हैं
    नहीं तो क्या
    काशी राम के हत्यारन के फटे माया जाल में फंसे लोग दलित ही हैं ज्ञानी जानकार मानते हैं
    नहीं तो क्या
    शहनवाज राणा मानव नहीं
    बताओ स्वतंत्र बहुसंख्यकता के लिए

Comments are closed.