Breaking
16 Jun 2025, Mon

जद्दोजहद के बाद चुनाव आयोग ने यूपी में उपचुनाव का एलान किया

CEC ANNOUNCE BY POLL ELECTION DATE IN UP 1 090218

लखनऊ, यूपी

सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से खाली हुई गोरखपुर और फूलपुर लोक सभा सीटों के लिए उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने कहा है कि गोरखपुर और फूलपुर में मतदान 11 मार्च को होंगे और मतों की गिनती 14 मार्च को होगी।

मालूम हो कि सरकार में सीएम और डिप्टी सीएम बनने के बाद दोनों को इस्तीफा देना पड़ा था। योगी आदित्यनाथ और कैशव मोर्या ने जुलाई में हुए राष्ट्रपति चुनाव के बाद सदस्यता छोड़ी थी। अब देखना ये है कि बीजेपी योगी आदित्यनाथ की गोरखपुर और केशव प्रसाद मौर्य की फूलपुर लोकसभा सीट से किसे उम्मीदवार बनाती है।

चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि उपचुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 20 फ़रवरी है। 23 फ़रवरी तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं। चुनाव आयोग ने कहा कि गोरखपुर और फूलपुर सहित बिहार की एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव ईवीएम से होगा और वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा।