पीएम ने दी सोनिया गांधी को दी जन्मदिन की बधाई तो लोगों ने क्या कहा…

PM MODI CONGRATES SONIA GANDHI ON BIRTHDAY 1 091218

इकबाल अहमद

मुंबई, महाराष्ट्र
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी सोनियां गांधी को ट्विटर पर बधाई संदेश देकर ट्रोलर के निशाने पर आ गये। प्रधानमंत्री मोदी ने सोनिया गांधी के जन्मदिन की बधाई का ट्वीट किया। इसके बाद कुछ ही घण्टे में 2 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इसे री-ट्वीट किया और लगभग 1,600 लोगों ने कमेंट्स किये।

पीएम मोदी के ट्वीट पर कई लोगों ने कमेंट करके पीएम को नसीहत दे डाली। इसके साथ ही कईयों ने सोनियां गांधी के खिलाफ भी कमेंट किए। कुछ लोगों ने लिखा कि यहाँ पर आप बधाई संदेश देते है और चुनावी रैली में एक विधवा महिला का अपमान करते है।

PM MODI CONGRATES SONIA GANDHI ON BIRTHDAY 2 091218

दरअसल कुछ दिन पहले राजस्थान की चुनावी सभा मे प्रधानमंत्री ने विधवा पेंशन को लेकर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष पर तंज किया था जिसे लेकर कांग्रेस ने जमकर विरोध दर्ज कराया था। कांग्रेस ने कहा था प्रधानमंत्री अपने पद की मर्यादा को भूल गए है। आज जब प्रधानमंत्री मोदी ने सोनियां गांधी को जन्मदिन पर बधाई दी और उनकी अच्छी सेहत और लम्बी उम्र की दुआ की तो ट्विटर पर लोगों ने जमकर भड़ास निकाली।

ट्वीटर पर किए गए कुछ कमेंट्स

अंकिता शाह नामक महिला ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से लिखा कि-
“ये कांग्रेस की कौन सी विधवा थी जिसके खाते में पैसा जाता था
रैली में ऐसी नीचता वाली बातें करके यहां सभ्यता का ढोंग कर रहा है मोदी।
SHAME”

शिममी आहूजा ने लिखा कि-
“मोदी जी आप की birthday wish बेमायने है
जो महिला की इज्जत नहीं कर सकता वो कुछ नहीं कर सकता
खेद है भारत का प्रधानमंत्री ऐसा है

आकाश शर्मा ने लिखा-
“फिर भाषण देने जाना तो गाली देकर अपनी असलियत की पहचान कराना..”

परवेज़ एम ने ट्वीट किया कि-
“Sonia Gandhi ji: An Italian woman who didn’t abandon her husband’s country even after his brutal killing.
Narendra Modi: Who abandoned his wife and then lied for decades of even having been once married.
Who has real Bhartiya Sanskar, Indian Values?”

सुभाषनी अली नाम के यूज़र ने लिखा कि-
“आप उन्ही को बधाइयाँ दे रहे हैं जिनके बारे में २ दिन पहले आपने इतनी ओच्छी बात कही थी?
नरेंद मोदी पहले भी सोनियां गांधी पर पहले भी टिप्पणी कर थे है पर अब सोशल मीडिया का ज़माना है लोग फौरन आईना दिखा देते है।