Breaking
23 Oct 2024, Wed

अरबी-फारसी मदरसों के लिये 424.23 करोड़ रुपये जारी 

लखनऊ, यूपी

उत्तर प्रदेश सरकार ने सहायता प्राप्त मदरसों और आलिया स्तर तक के स्थायी मान्यता प्राप्त नये मदरसों के लिए राशि जारी कर दी है। राज्य की अखिलेश सरकार ने 424.23 करोड़ रुपये जारी की है। जारी की गई राशि का इस्तेमाल विविध मत में किया जाएगा।

प्रदेश सरकार की तरफ से जारी राशि शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को वेतन आदि का भुगतान करने के लिए किया जाएगा। इसके साथ ही मान्यता प्राप्त मदरसों में मिनी आई.टी.आई. की स्थापना करने और आधुनिक विषयों के शिक्षकों को मानदेय का भुगतान करने के लिये मौजूदा साल के लिए ये राशि जारी की गई है। मंजूर की गयी धनराशि को निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण के निवर्तन पर रख दी है।

सहायता प्राप्त अरबी-फारसी मदरसों के शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के मासिक वेतन आदि के भुगतान के लिये आयोजनेत्तर पक्ष में 380 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इसके साथ ही आयोजनागत पक्ष में 3.20 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं। इसी प्रकार आलिया स्तर के स्थायी मान्यता प्राप्त 246 नये मदरसों के शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को वेतन आदि का भुगतान करने के लिये 1.60 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं। मान्यता प्राप्त अरबी-फारसी मदरसों में मिनी आई.टी.आई. की स्थापना के लिये 10,58,65000 रुपये जारी किए गए हैं।

इसके अलावा केन्द्र पुरोनिधानित मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत कार्यरत् आधुनिक विषयों के शिक्षकों को राज्य सरकार के बजट से प्रतिमाह अतिरिक्त मानदेय दिये जाने के लिये 28,84,44,000 रुपये जारी किये हैं। इस प्रकार कुल धनराशि के रुप में 424.23 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं।