अल-फलाह सोसाइटी ने निशुल्क प्याऊ की व्यवस्था की

जौनपुर, यूपी

ज़िले के खेतासराय नगर पंचायत में अल-फलाह सोसाइटी ने मुसाफिरों के लिए निशुल्क प्याऊ की व्यवस्था की है। इस प्याऊ का उद्घाटन मदरसा ऐजाज़ुल ऊलूम के नाज़िम-ए-आला सैय्यद ताहिर ने किया। नाज़िम-ए-आला ने इस मौके पर कई लोगों को पानी पिलाया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

खेतासराय बाज़ार के चौराहे पर निशुल्क प्याऊ के उद्घाटन के अवसर पर मदरसा ऐजाजुल ऊलूम के नाजिम-ए-आला सैय्यद ताहिर ने कहा कि किसी प्यासे को पानी पिलाना सबसे अच्छा काम है। उन्होंने कहा कि पानी ज़िंदगी की सबसे ज़रूरी चीजों मे से है और प्यासे को पानी पिलाना बहुत बड़ा सवाब है। इस्लाम में इसे बड़ा काम बताया है।

इस मौके पर सोसाइटी के अध्यक्ष फहीम अहमद ने सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर पूर्व सभासद शमीम अहमद, पूर्व सभासद सुनील सोनी, अलीम कुरैशी, मो दानिश, बबलू, राशिद खान, जीशान कुरैशी, सरफराज़ खान, इफ्तेखार अंसारी, त्रिभुवन यादव, मो आरिफ समेत कई लोग मौजूद रहे।