लखनऊ, यूपी
लोकसभा चुनाव में मतदान का आज 6वां दौर जारी है। आज देश की 59 लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। इनमें 14 सीटें उत्तर प्रदेश की हैं। यूपी की ये सीटें पूर्वांचल की हैं। मतदान को लेकर क्या खास क्या आम… सभी लोगों में उत्साह देखने लायक है। ये तस्वीर है बाहुबली सांसद सैयद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब की है। वो इस बार आरजेडी से सीवान संसदीय सीट से मैदान में उतरी हैं। वोट देने के बाद उन्होंने कहा कि जीत हमारी होगी। (तस्वीर ऊपर)
धनन्जय सिंह- पूर्व सांसद जौनपुर
इसी कड़ी में जौनपुर के पूर्व सांसद धनन्जय सिंह ने अपने गांव में वोट डाला। उन्होंने बात करते हुए कहा कि मतदान का अधिकार सबसे बड़ा अधिकार है। हर व्यक्ति को इसे इस्तेमाल करना चाहिए। (तस्वीर ऊपर)
मोहम्मद अरशद खान- पूर्व राष्ट्रीय महासचिव, समाजवादी पार्टी
सपा के सीनियर नेता मोहम्मद अरशद खान ने अपने कुंबे के साथ शाहगंज में वोट डाला। उन्होंने कहा कि देश के हर नागरिक को वोट के अधिकार को इस्तेमाल करना चाहिए। इस दौरान महागठबंधन की जीत का दावा किया। अरशद खान ने कहा कि यूपी से बीजेपी का सफाया हो गया है। (तस्वीर ऊपर)