जौनपुर, यूपी
समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी एडवोकेट मोहम्मद आज़म खान ने अपने पैतृक गांव गभिरन, विधान सभा क्षेत्र जौनपुर में मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने संविधान में वोट देने का सबसे बड़ा अधिकार दिया है।
मीडिया प्रभारी आज़म खान ने कहा कि प्रदेश में महागठबंधन की आंधी चल रही है। इस आंधी में बीजेपी का सुपड़ा साप हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल में तो बीजेपी को एक सीट के लाले पड़े हैं। उन्होंने कहा कि योगी सरकार अब हछकंडे अपनाकर विपक्षी दलों को डराने के काम कर रही है।
मोहम्मद आज़म खान ने कहा कि यही अधिकार बीजेपी और संघ को खल रहा है और वो दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और अल्पसंख्यको से ये अधिकार छीनना चाहते हैं लेकिन नका ये ख्वाब महागठबंधन कभी पूरा नहीं होने देगा।