Breaking
22 Jan 2025, Wed

4 सप्ताह और 40 फैसले: जानें योगी सरकार ने पहले महीने में आपके लिए क्या-क्या किया

उत्तर प्रदेश की सत्ता को दोबारा संभालने वाले योगी आदित्यनाथ को सीएम बने एक महीना हो गया है। लगातार 5 साल शासन के बाद सत्ता में वापसी का रिकॉर्ड बनाने वाले योगी आदित्यनाथ ने 25 मार्च को शपथ ग्रहण के बाद से ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। एक तरफ फ्री राशन योजना को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया तो दूसरी तरफ 100  से ज्यादा अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर गरजे हैं। सभी मंत्रियों को अपने-अपने विभागों की 100 दिन की कार्ययोजना तैयार करने को कहते हुए सीएम योगी ने सभी को संदेश दे दिया है कि उन्हें टॉप गियर में काम करना होगा। आइए देखते हैं सीएम योगी ने 4 हफ्ते में कौन से 40 फैसले लिए हैं।

योगी सरकार के 4 हफ्ते, 40 फैसले
फैसला नंबर 1-
  योगी सरकार 2.0 की पहली कैबिनेट का पहला बड़ा फैसला, मुफ्त राशन योजना को तीन महीने बढ़ाया, 15 करोड़ लोगों को राशन आगे भी मिलता रहेगा। फ्री राशन योजना के तहत सरकार 35 किलो राशन और इसके साथ दाल, चीनी, खाद्य तेल, नमक जैसी खाद्य वस्तुओं को लाभार्थी परिवारों को दे रही है।