Breaking
23 Oct 2024, Wed

दरगाह शरीफ से परिवहन मंत्री ने साईकिल यात्रा हरी झण्डी दिखाई

अब्दुल अज़ीज़

बहराइच, यूपी

समाजवादी पार्टी द्वारा घोषित साईकिल यात्रा पखवारे का ज़िले में विधिवत तरीके से शुरुआत की गई। सूबे के परिवहन राज्य मंत्री यासर शाह ने शहर की मुक़द्दस दरगाह शरीफ से हरी झण्डी दिखा कर यात्रा का शुभारम्भ किया। इस तरह ज़िले के विभिन्न क्षेत्रों में पार्टी के इस घोषित कार्यक्रम की शुरुआत हो गयी है। साइकिल यात्रा के ज़रिये समाजवादी पार्टी की सरकार द्वारा किये गये तीन साल के जनहित के कामों को जन जन तक पहुंचाया जायेगा।

इस मौके पर यासर शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज़ादी से लेकर अब तक समाजवादी पार्टी की ही इकलौती सरकार रही है, जिसने समाज के सभी वर्ग के लोगों के विकास के एजेण्डे पर काम करते हुये शासन किया है। वर्तमान से लेकर भविष्य तक जात-पात की राजनीति से ऊपर उठ कर अपने प्रदेश की जनता के हित में काम कर रही है और  विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही है।

यासर शाह ने कहा कि इसी क्रम में अपने एजेण्डे के तहत किये गये कामों से लोगों को इस साईकिल यात्रा के माध्यम से अवगत कराया जाएगा और लोगों को उसका लाभ लेने के लिए जागरूक कराना है। ये कार्यक्रम 1 मई से 10 मई तक पूरे प्रदेश में चलाया जाना है। इस अवसर पर यासर शाह के साथ ज़िलाध्यक्ष लक्ष्मी यादव, अब्दुल मन्नान, ज़फरउल्ला बण्टी, शमशाद अहमद, जीशान अहमद, आबाद अहमद और राजे मिर्ज़ा समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।