Breaking
12 Oct 2024, Sat

यूपी में जंगलराज: दबंगों ने युवक को पेड़ में बांधकर ज़िंदा फूंक दिया

PRATAPGARH CLASH AFTER BURN ALIVE YOUTH 2 020620

प्रतापगढ़, यूपी

ज़िले के फतनपुर इलाके में सोमवार की रात सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां भुजैनी गांव निवासी 25 वर्षीय अंबिका प्रसाद पटेल को रात पेड़ से बांधकर जिंदा फूंक दिया गया। उसकी मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने वहां पहुंची पुलिस की जीप को आग लगा दी। इस दौरान पुलिस वालों ने भागकर जान बचाई। बाद में कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। अब बताया जा रहा है कि एसपी जांच पड़ताल कर रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक भुजैनी गांव का अंबिका पटेल अपने ही गांव की एक युवती से प्रेम करता था। इसे लेकर दोनों परिवार में कई बार विवाद हुआ था। हाल ही में युवती का सिपाही के पद पर चयन हो गया और वह कानपुर में तैनात है। आरोप है कि कुछ महीने पहले अंबिका ने अपनी प्रेमिका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इससे नाराज़ महिला सिपाही के घरवालों ने अंबिका के खिलाफ फतनपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया था। कुछ दिन पहले ही वह ज़मानत पर जेल से छूटकर आया था।

अंबिका के घरवालों का आरोप है कि सोमवार रात करीब 10 बजे कुछ लोग उनके घर आए और अंबिका को उठा ले गए और उसे एक पेड़ में बांधकर पेट्रोल डालकर जिंदा फूंक दिया। घटना की जानकारी होने पर वहां तमाम ग्रामीण पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। खबर पाकर पीआरवी 112 और एसओ फतनपुर मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और दोनों सरकारी वाहनों में आग लगा दी।

हालात को देखते थानेदार समेत सभी पुलिसकर्मी जान बचाकर भाग निकले। हंगामे की सूचना पर एसपी अभिषेक सिंह कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रित है। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।