Breaking
4 Dec 2024, Wed

यंग इंडिया के बोल: युवाओं को प्रवक्ता बनाने की कांग्रेस की अनोखी मुहिम

YOUTH CONGRESS YOUNG INDIA KE BOL 1 110422

लखनऊ, यूपी

यूथ कांग्रेस प्रदेश के तेज़ तर्रार युवाओं को कांग्रेस से जोड़ने की अनोखी मुहिम चला रही है। कार्यक्रम यंग इंडिया के बोल के तहत युवाओं को युवा कांग्रेस का प्रवक्ता बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजन शुरु किया गया है। इस मामले में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय लखनऊ में आयोजित प्रेसवार्ता में युवा कांग्रेस द्वारा यंग इंडिया के बोल सीजन-2 राष्ट्रीय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का विमोचन किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम का विमोचन करने आए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शान खान ने बताया कि ‘‘यंग इंडिया के बोल’’ केवल एक भाषण प्रतियोगिता नहीं हैं बल्कि यह अभिव्यक्ति का मंच है। जिस दौर में सरकार लोगों की बोलने की स्वतंत्रता छीनने का काम रही उस दौर में युवा कांग्रेस देश के युवाओं को अपनी आवाज बुलंद करने के लिए मंच व अवसर प्रदान कर रही हैं। आज देश में महंगाई, बेरोजगारी, बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था, सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण जैसे अनेकों ज्वलंत मुद्दे हैं परंतु सरकार अपनी विफलताओं एवं निकम्मेपन को छुपाने के लिए इन मुद्दों पर चर्चा व बहस करने के बजाय जनता को फिजूल के मुद्दों में उलझाकर उनका ध्यान भ्रमित करने का काम कर रही हैं।

शान खान ने कहा कि ऐसे में यह मंच देश के युवाओं की मुखर आवाज़ बनेगा। यह हमारे नेता राहुल गांधी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट हैं। देश के आम युवाओं के वक्तव्य कौशल को बढ़ावा देना व उन्हें राजनीति की मुख्यधारा से जोड़कर सहभागी लोकतंत्र को मजबूत बनाना इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य व उद्देश्य हैं।

इस अवसर पर युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव-प्रभारी उ0प्र0 तनु यादव ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए युवाओं में मौजूदा चुनौतियों से लड़ने की क्षमता विकसित होगी। वह उन चुनौतियों के बारे में मुखर होकर जनमानस के बीच अपनी बात रखेंगे। इससे समाज में लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी और आम जनमानस जनविरोधी सरकार की जनविरोधी नीतियों का जोरदार विरोध करेंगे।

इस मौके पर उ0प्र0 युवा कांग्रेस पूर्वी के अध्यक्ष कनिष्क पाण्डेय ने कहा कि युवा कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे ‘यंग इंडिया के बोल’ कार्यक्रम में युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ने व इस प्लेटफार्म के जरिये युवाओं में उनकी सोच को उभारने का सबसे प्रभावशाली कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में युवाओं को उनकी क्षमता और दक्षता को आम जनमानस के बीच उजागर करने का न सिर्फ मौका मिल रहा है बल्कि इससे अतीत और वर्तमान के बीच जो लोकतंत्र को मजबूत करने की कड़ियां रही हैं उसे जानने और समझने का उत्कृष्ट मौका है। यह कार्यक्रम निःसंदेह युवाओं की बेहतरी के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होने कहा कि सभी युवाओं को इस कार्यक्रम को प्रभावशाली तरीके से आयोजित करने में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए ताकि आज देश के सामने जो चुनौतियां हैं उसे युवा वर्ग समझ सके और उन चुनौतियों का सामना किया जा सके।

उ0प्र0 युवा कांग्रेस के प्रवक्ता एवं संगठन सहप्रभारी वर्चस्व पाण्डेय ने बताया कि इस प्रतियोगिता को विभिन्न स्तरों पर चलाया जायेगा। वर्चस्व पाण्डेय ने बताया कि-

  1. प्रतियोगिता को चार स्तर पर यानी विधानसभा, जिला, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर कराया जाएगा।
  2. प्रतियोगिता भाग लेने के लिए 31 मई तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे और आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया हैं।
  3. 1 जून से लेकर 31 जुलाई के भीतर विधानसभा व जिला स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न कराई जाएगी।
  4. 1 अगस्त से 20 सितंबर के बीच प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न कराई जाएगी।
  5. 30 सितंबर, 01 व 02 अक्तूबर को समूचे देश से आए वक्ताओं का तीन दिवसीय ग्रांड फिनाले आयोजित किया जाएगा।
  6. इस प्रतियोगिता में हिंदी, अंग्रेजी समेत स्थानीय बोली- भाषाओं के वक्ता भी भाग ले सकेंगे। उत्तर प्रदेश में भोजपुरी, अवधी, बुंदेलखंडी समेत सभी अन्य स्थानीय भाषाओं के वक्ताओं के लिए विशेष स्थान रहेगा।
  7. विजेताओं को युवा कांग्रेस विधानसभा, जिला, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर प्रवक्ता बनने का अवसर प्रदान करेगी।

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयेाजित इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उ0प्र0 युवा कांग्रेस के सचिव मुकेश अवस्थी, प्रदेश प्रवक्ता युवराज सिंह यादव, करन सिंह, रत्नेश मिश्रा, हम्माम वाहिद, जिला उपाध्यक्ष दीपक पाण्डेय, भारत अवस्थी एवं जितेन्द्र आदि युवा कांग्रेसजन शामिल रहे।