Breaking
13 Jan 2025, Mon

कानपुर, यूपी

उत्तर प्रदेश के कानपुर में दिनदहाड़े एक युवा कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ये वारदात चकेरी थाना क्षेत्र के ग्रेटर कैलाश इलाके की है। हत्या का आरोपी रवि यादव पुलिसकर्मी का बेटा बताया जा रहा है। वारदात के बाद से वो फरार है। कहा जा रहा है कि आरोपी ने लाइसेंसी रायफल से युवक को गोली मारी। पुलिस को मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार रवि यादव के पिता यशवंत यादव उन्नाव के हसनगंज थाने में चालक पद पर तैनात हैं। उन्होंने घर पर टीनशेड लगाने के लिए प्रशांत नाम के शख्स के पिता को 80 हजार रुपए का ठेका दिया था। मामले में 50 हजार रुपये एडवांस दिए जाने की भी बात सामने आई है। आरोप है कि काम नहीं होने पर रवि यादव ने बुधवार को प्रशांत को पकड़कर घर में बंधक बना लिया।

इसके बाद प्रशांत ने फोनकर अपने साथियों को बुलाया। प्रशांत के समर्थन में युवा कांग्रेस के नेता शोएब खान अपने 10-12 साथियों के साथ वहां आ पहुंचे। आरोप है कि इन लोगों ने रवि के घर पर बवाल शुरू कर दिया, जिसके बाद रवि अपने घर में रखी लाइसेंसी रायफल ले आया और उसने शोएब पर गोली चला दी। गोली लगने से शोएब की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मामले में आरोपी पक्ष से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर फरार रवि यादव की तलाश कर रही है।

बस्ती में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या
इससे पहले यूपी के ही बस्ती में बुधवार सुबह बीजेपी के एक नेता कबीर तिवारी की दो हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। कबीर गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल हुए थे, उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से लखनऊ ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया था। लेकिन लखनऊ ले जाने के दौरान रास्ते में ही कबीर की मृत्यु हो गई। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 

By #AARECH