Breaking
3 Dec 2024, Tue

दलित सांसदों की नाराज़गी: पीएम मोदी से मिले सीएम योगी

YOGI ADITYANATH MEET PM MODI ON DALIT ROW 1 080418

नई दिल्ली

यूपी में बीजेपी के दलित सांसदों की नाराज़गी के बाद दिल्ली में राजनीतिक गतिविधियां तेज़ हो गई हैं। दिल्ली में यूपी के बीजेपी नेताओं के जमावड़े से शनिवार को राजनीतिक सरगर्मियां कफी बढ़ी रहीं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को दिल्ली में सीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। उधर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी शाम को दिल्ली पहुंच गए। बीजेपी के संगठन महामंत्री सुनील बंसल दो दिन से दिल्ली में है।

राजनीतिक विश्लेषक यूपी के इन सभी नेताओं की दिल्ली में मौजूदगी के राजनीतिक मायने निकाल रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ का पहले से दिल्ली जाने का कार्यक्रम तय था। वह रविवार को दिल्ली से गुजरात जाएंगे जहां उन्हें एक कार्यक्रम में शामिल होना है। शनिवार शाम को दिल्ली में प्रधानमंत्री से भी उनकी भेंट भी पहले से तय थी। बताया जाता है कि इस बैठक में प्रदेश सरकार की कई योजनाओं के साथ ही राजनीतिक चर्चा भी हुई है।

एजेंसी की खबर के मुताबिक विधान परिषद चुनाव के प्रत्याशियों और दलितों सांसदों की नाराज़गी के मुद्दे पर सीएम योगी की पीएम मोदी से बातचीत हुई है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का शनिवार को शामली ज़िले में कार्यक्रम था। यहां से वह दिल्ली चले गए। निजी कार्यक्रम से हरिद्वार गए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय भी दिल्ली लौट गए। इन सभी नेताओं की दिल्ली में मौजूदगी से अटकलें लगी कि बीजेपी में शीर्ष स्तर पर कई मसलों को लेकर चर्चा होनी है।