Breaking
3 Dec 2024, Tue

कठुआ पर गलत खबर: पूर्व IPS ने दैनिक जागरण के कार्यक्रम का बायकाट किया

EX IPS DHRUV GUPT BYCOT DAINIK JAGRAN PROGRAM 1 210418

पटना, बिहार

सामाजिक मामलों पर लगातार खुलकर लिखने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी ध्रुव गुप्त ने दैनिक जागरण के कार्यक्रम का बायकाट कर दिया है। पूर्व आईपीएस ने इस बात की जानकारी फेसबुक पर दी। उन्होंने लिखा है कि कठुआ मामले में जिस तरह से दैनिक जागरण ने पत्रकारिया की है वह देश की संवेदना को सुलाने की कोशिश है।

पूर्व अईपीएस ध्रुव गुप्त ने लिखा है कि “जम्मू के कठुआ में आठ साल की एक मासूम बच्ची आसिफा के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में उपलब्ध तमाम वैज्ञानिक सबूतों, प्रमाणों और तथ्यों को झुठलाते हुए अखबार ‘दैनिक जागरण’ ने अपने जम्मू सहित कई संस्करणों के हैडलाइन में जो खबर लगाई है, वह यह है – ‘बच्ची के साथ नहीं हुआ दुष्कर्म’ ! मनगढंत तथ्यों के आधार पर बनाई गई ‘जागरण’ की इस खबर से देश का हर संवेदनशील व्यक्ति हैरत में है।“

ध्रुव गुप्त ने लिखा है कि “ज्ञातव्य है कि दिल्ली की फोरेंसिक साइंस लैब ने अपनी रिपोर्ट में न सिर्फ बच्ची के साथ बलात्कार की पुष्टि की है, बल्कि यह भी स्पष्ट कहा है कि मंदिर के अंदर जो खून के जो धब्बे मिले थे वे पीड़िता के थे और वहां बालों का जो गुच्छा मिला वह एक आरोपी शुभम का था। और यह भी कि पीड़िता के गुप्तांग और कपड़ों पर मिले खून के धब्बे उसके डीएनए प्रोफाइल से मैच करते हैं। ‘जागरण’ ने निष्पक्ष पत्रकारिता के मूल्यों की कीमत पर अपने ख़ास राजनीतिक एजेंडे के तहत देश में बलात्कार के पक्ष जो माहौल बनाने की कोशिश की है, उसकी जितनी भी भर्त्सना की जाय कम होगी।“

पूर्व आईपीएस ने लिखा है कि “जागरण के इस अनैतिक, अमानवीय और आपराधिक चरित्र के ख़िलाफ़ मैं आज और कल पटना के तारामंडल में आयोजित बिहारियों के तथाकथित साहित्य उत्सव ‘बिहार संवादी’ का बहिष्कार करता हूं।“