Breaking
11 Jul 2025, Fri

लखनऊ, यूपी

राजधानी लखनऊ के ऐतिहासिक स्थल घंटाघर पर एनआरसी, सीएए व एनपीआर को लेकर महिलाओं को प्रदर्शन करते आज 50 दिन पूरे हो चुके हैं। महिलाओं को अपने इस प्रदर्शन को 50 दिन पूरे करने में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा है। जिस तरह महिलाओं ने दिल्ली के शाहीनबाग से इस प्रदर्शन की शुरूआत की थी उसी की तर्ज पर ठाकुरगंज स्थित घंटाघर पर महिलाओं का प्रदर्शन चल रहा है।

आपको बता दें कि, राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन के 50वें दिन महिलओं को तेज बारिश का सामना करना पड़ा है। लेकिन जिस तरह से तेज बारिश हो रही है लेकिन उसके बावजूद भी महिलाओं का हौसला कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

वहीं महिलाओं के प्रदर्शन की बात करें तो महिलाओं का साफ तौर कहना है कि जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता और सरकार नाकरिकता संशोधन कानून को वापस नहीं ले लेती तब तक महिलाओं का ये प्रदर्शन नहीं खत्म होगा। साथ ही बताते चलें कि एनआरसी और सीएए को लेकर सुप्रीम कोर्ट में इसकी सुनवाई चल रही है।

By #AARECH