Breaking
12 Oct 2024, Sat

अज़ीम सिद्दीकी
जौनपुर, यूपी

स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी महिला ने अपने आप को आग के हवाले कर लिया जिससे बुरी तरह से झुलस गई थी। डॉक्टरों ने हालात नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया था। गम्भीर रूप से झुलसी महिला की स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने वाराणसी रेफ़र कर दिया। जहाँ इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।

घटना के पीछे का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। महिला के तीन बच्चे हैं पति रोज़ी-रोटी के सिलसिले में विदेश रहता है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के भदैनी गांव निवासी 30 वर्षीय सुरेखा पत्नी मदनलाल सोनकर जिनके तीन बच्चे हैं । पति रोज़ी-रोटी के सिलसिले में खाड़ी पर देश में काम करता है।

बताया जाता है कि सुरेखा की बहन घर आयी हुई थी। पति से फ़ोन पर बात करने के बाद पारिवारिक मामले को लेकर नोकझोक हुई थी। परिवार के अन्य लोग अलग रहते हैं। जिसको लेकर बीते बुधवार की दोपहर लगभग 2 बजे उक्त महिला ने अपने आप को आग के हवाले कर लिया।

आग का गोला बनी महिला बुरी तरह से झुलस गई। ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुँचाया गया। डॉक्टरों ने हालात नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान गंभीर रूप से झुलसी महिला ने दम तोड़ दिया। जिससे तीन बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया। घटना की सूचना पुलिस को नही है किसी ने थाने में कोई शिकायत नही की है।

By #AARECH