जौनपुर, यूपी
अपने संगठन की मज़बूती से ही व्यापारी अपने हक की लड़ाई लड़ सकेंगे। इसके लिए सभी व्यापारियों को एकजुट होना पड़ेगा। इससे जहां व्यापारियों की समस्याओं पर एक साथ निर्णय होगा वहीं आपस में बैठकर तमाम समस्याएं भी सुलझा ली जाएंगी। व्यापार मंडल सभी बाजारों व कस्बों में अपने संगठन को खड़ा करेगा ताकि किसी व्यापारी को कोई समस्या के लिए जूझना न पड़े। ये बातें उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व ज़िलाध्यक्ष इंद्रभान सिंह ‘इन्दू’ ने कही।
दरअसल उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वाधान में रविवार को ज़िले के बदलापुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। ये कार्यक्रम स्थानीय व्यापार संगठन के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह के लिए आयोजित हुआ। इस मौके पर सभी पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व ज़िलाध्यक्ष इंद्रभान सिंह ‘इन्दू’ मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्रमाणि दुबे और संचालन राजेश जायसवाल ने किया।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर बदलापुर के विधायक रमेश मिश्रा मौजूद रहे। रमेश मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि देश का व्यापारी समाज के लिए महत्वपूर्ण अंग है। व्यापारी वर्ग समाज निर्माण और राष्ट्रनिर्माण में अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि आपकी समस्या हमारी समस्या है, और आपकी समस्याओं के निदान के लिए सदैव तत्पर रहूंगा।
इस मौके पर ज़िला महामन्त्री आरिफ हबीब, उद्योगपति अशोक सिंह, महेंद्र यादव, रामसहाय पाण्डेय, गंगा प्रसाद सिंह, उमेश सरोज, समेत कई लोगों ने संबोधित किया। तहसील अध्यक्ष धनंजय सेठ के साथ बदलापुर व्यापार मण्डल की तहसील, नगर, तहसील युवा व नगर युवा के सभी पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई गई। मुख्य अतिथि प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व ज़िलाध्यक्ष इन्द्रभान सिंह इन्दु सहित समस्त ज़िले से आये पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम के माध्यम से सम्मान किया गया।
इस मौके पर सुशील निगम, आनंद सेठ, अखिलेश योगी, राजा दशरथ मिश्र, संतोष निगम, सत्यम मोदनवाल, स्वपनिल सिंह, रविशंकर सेठ, रजनीश निगम, अंकित साहू, सूरज सेठ समेत सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।