Breaking
4 Dec 2024, Wed

यूक्रेन अभियान का नाम ऑपरेशन गंगा क्यों? पीएम मोदी ने खुद बताया

यूपी विधानसभा चुनाव का अंतिम चरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस और उसके आसपास की सीटों पर लड़ा जाना है। पीएम मोदी रोडशो और जनसभा के लिए बनारस पहुंच चुके हैं। बनारस में रोडशो करने से पहले पीएम मोदी ने मिर्जापुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि यूक्रेन से लगातार भारतीयों को निकाला जा रहा है। पीएम मोदी ने यह भी बताया कि इस अभियान का नाम गंगा क्यों रखा गया है।

पीएम मोदी ने कहा कि अभी यूक्रेन की स्थिति सारी दुनिया देख रही है। युद्ध में फंसे अपने एक-एक नागरिक, हमारे विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए भारत दिन-रात जुटा हुआ है। ऑपरेशन गंगा चलाकर हम हज़ारों बच्चों को यूक्रेन से सुरक्षित ला चुके हैं। इससे पहले अफगानिस्तान में फंसे लोगों को भी भारत लाया गया।

यूक्रेन में चल रहे रेस्क्यू अभियान का नाम ऑपरेशन गंगा रखने के बारे में बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिस अभियान के साथ मां गंगा का नाम जुड़ा है, वह अभियान अपने आप सफल होकर ही रहेगा। पीएम मोदी ने यूपी में ऐसा नेता चाहिए जो राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो। यहां के नेतृत्व ईमानदार औऱ दिनरात मेहनत करने वाला होना चाहिए।

पीएम मोदी ने सपा और अखिलेश यादव का बिना नाम लिये कहा कि जो घोर परिवारवादी हैं, उनके इतिहास का एक एक पन्ना काली स्याही से रंगा हुआ है। इनका इतिहास हजारों करोड़ के घोटाले का है। इनका इतिहास आतंकियों को छोड़ने और दंगाइयों की मदद करने का है।

मोदी ने कहा कि माफियाओं को संरक्षण और अपराधियों को पालने पोषने का इतिहास रहा है। ये लोग न देश का भला कर सकते हैं और न ही उत्तर प्रदेश का। इन घोर परिवारवादियों को केवल एक ही काम आता है, वह है समाज को तोड़ों, लोगों को बांटों और सत्ता में आकर यूपी को लूटो।

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में दुनिया के बड़े बड़े देश पस्त पड़ गए थे लेकिन भारत दो साल से 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रहा है। गरीब का चूल्हा बुझना नहीं चाहिए। इसके लिए हमारी सरकार दो लाख 60 हजार करोड़ रुपये खर्च कर गरीबों का पेट भरने का इंतजाम करती रही।