Breaking
17 Jun 2025, Tue

‘मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड’ के सामने कौन ला रहा है एक नया ‘बोर्ड’

MAULANA SALMAN NADVI ON NEW BOARD 2 240218

लखनऊ, यूपी

बाबरी मस्जिद पर अपनी निजी राय ज़ाहिर करने वाले मौलाना सलमान नदवी एक बार सुर्खियों में हैं। पर्सनल लॉ बोर्ड से अलग होने के बाद मौलाना नदवी लगातार कई मामलों पर अपनी राय ज़ाहिर कर रहे हैं। इस बार उन्होंने एक नया बोर्ड बनाने का फैसला किया है। मौलाना सलमान नदवी मानव कल्याण बोर्ड नाम से एक संयुक्त अतंर धार्मिक बोर्ड बनाने जा रहे हैं। इस बोर्ड में सभी धर्मों के लोगों को शामिल किया जाएगा।

मौलाना सलमान नदवी ने जारी अपने बयान में कहा है कि मानव कल्याण बोर्ड में न सिर्फ हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाईयों को शामिल किया जाएगा बल्कि इसमें डॉक्टर, इंजीनियर, पत्रकार जैसे पेशे से जुड़े लोगों को तरजीह दी जाएगी। मौलाना नदवी ने बोर्ड से जुड़ने के लिए एक फोन नंबर भी जारी किया है।

अपने बयान में मौलाना सलमान नदवी ने मीडिया के एक हिस्से को भी निशाने पर लेते हुए कहा है कि बाबरी मस्जिद पर मेरी राय को मीडिया ने गलत तरीके से पेश किया है। उन्होंने बयान में कहा है कि झूठों और धोकेबाज़ों ने मेरी राय को तोड़-मरोड़ कर पेश करके बहुत सी गलतफहमियां पैदा की है।

पिछले दिनों बाबरी मस्जिद पर पर्सनल लॉ बोर्ड की राय से अपने आपको अलग करते हुए मौलाना सलमान नदवी ने बाबरी मस्जिद मुद्दे को लेकर एक तीन सूत्री फार्मूला पेश किया है। मौलाना नदवी ने इसमें बाबरी मस्जिद की शहादत में शामिल लोगों के सज़ा देने की मांग की है। दूसरे बाबरी मस्जिद की ज़मीन से ज़्यादा ज़मीन देने और एक इस्लामी यूनिवर्सिटी बनाने के लिए एलग से ज़मीनदेने की बात कही है। तीसरे किसी भी मस्जिद, मदरसे या दरगाह को लेकर अब कोई छोड़छाड़ न करने की बात कही है।