पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई है। गंगारामपुर में पुलिस ने जैसे ही भाजपा सांसद दिलीप घोष की रैली को रोका भाजपा कार्यकर्ता उग्र हो गए। जिसके चलते पुलिस की तरफ से भी रोकने की कोशिश हुई और कुछ लोग घायल हुए। घायलों में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर और दो नागरिक स्वयंसेवक शामिल हैं। सभी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
West Bengal: Clash broke out between BJP workers&police in Gangarampur,South Dinajpur after police allegedly stopped the rally of BJP MP Dilip Ghosh in the area. One police sub inspector & two civic volunteers who were injured in the clash have been admitted to a nearby hospital. pic.twitter.com/ljR1qIuPvI
— ANI (@ANI) June 8, 2019
भाजपा सांसद दिलीप घोष ने कहा की हम लोगों से मिल रहे हैं ताकि वोट देने के लिए उनका धन्यवाद दे सकें। लेकिन पुलिस हमें लोगों से मिलने की अनुमति नहीं दे रही है। वहीं टीएमसी समर्थक हम पर हमला कर रहे हैं, जिसमें हमारे कुछ समर्थक और पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। बता दें की हिंसा को देखते हुए कई जगहों पर धारा 144 लगा दी गई है।
BJP MP Dilip Ghosh: We are meeting people to thank them for voting for us. Police is not allowing us to meet people, Sec 144 has been imposed at places. TMC supporters are attacking us, a few of our supporters and police personnel have been injured. pic.twitter.com/T49AFGxtA0
— ANI (@ANI) June 8, 2019
वहीं, इससे पहले पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है। ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि भाजपा के किसी भी विजय जुलूस को राज्य में इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने पुलिस को इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा था। गुरुवार को वह उत्तरी 24 परगना में तृणमूल कांग्रेस के मृतक कार्यकर्ता निर्मल कुंडू के घर पहुंचीं थीं। तब उन्होंने यह बात कही।