Breaking
12 Oct 2024, Sat

गाज़ीपुर: ‘वेक अप यंगस्टर्स’ का अनोखा प्रयास, चलाया कोरोना जागरकता अभियान

GHAZIPUR MASK DISTRIBUTION PROGRAM 1 020720

खान अहमद जावेद

गाजीपुर, यूपी

जिला जिला मुख्यालय से लगभग 32 किलोमीटर दूर बाराचवर गाँव में वेक अप यंगस्टर्स संस्था द्वारा कोरोना से बचाव क़े लिए जागरूकता अभियान चलाया गया और मास्क वितरण किया गया। वेक अप यंगस्टर्स की जिला गाज़ीपुर टीम ने बुधवार को सुबह 11 बजे से अभियान शुरू किया। इसमे पूर्वांचल प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर कपिल देव केसरी, शम्स मॉडल स्कूल के सहसंयोजक नाजिम रजा मुख्य अतिथि क़े रूप में शामिल हुए। वेक अप यंगस्टर्स क़े जिला अध्यक्ष मासूम हैदर और जिला उपाध्यक्ष असगर अली ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया औऱ जिला गाज़ीपुर की टीम की बैठक करके अभियान को शुरू किया।

पूर्वांचल प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर कपिल देव केसरी ने पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा कि कोई भी लड़ाई युवाओं की जागरूकता के बिना जीतना नामुमकिन हैं। जिस तरह Wake Up Youngsters युवाओं को उनकी जिम्मेदारी का अहसास दिलाने क़े लिए और एक साथ आकर देश हित मे काम करने क़े लिए जागरूक करने का काम कर रहा हैं, वह काबिल-ए-तारीफ हैं।

GHAZIPUR MASK DISTRIBUTION PROGRAM 2 020720

शम्स मॉडल स्कूल के सहसंयोजक नाजिम रजा ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के खिलाफ राजनीति और निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर इस अभियान में हम सभी देशवासियों को एक साथ आना होगा। साथ ही साथ कोरोना महासारी से लड़ाई लड़ना होगा तभी इससे छुटकारा मिलेगा।

बाराचवर ब्लाक के अंदर, यूनियन बैंक कर्मचारी एवं उपस्थित उपभोक्ता के साथ-साथ रास्ते पर मौजूद तमाम दुकानों को मास्क के साथ-साथ पंपलेट वितरण किया गया। इस मौके वेक अप यंगस्टर्स के सदस्य शेख फरहान, अजीम अहमद, अमजद, इनाम, जुबेर शेख, शेख अमन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।