पट्टी, प्रतापगढ़
तहसील मुख्यालय के ब्लाक सभागार में तरुण चेतना व स्वीप प्रतापगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में व माननीय जिलाधिकारी प्रतापगढ़ के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे उपजिलाधिकारी पट्टी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि, ‘भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, और मतदाता लोकतंत्र की रीढ़ होता है। मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है, जिसमे 12 मई 2019 को सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे। हर मतदाता अपने वोट के महत्त्व को समझे तभी मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है।’
स्वीप कार्यक्रम प्रतापगढ़ के प्रभारी डा० विन्ध्याचल सिंह ने लोगो से अपील किया कि मतदान स्थल तक स्वयं जाकर मतदान करें, तथा अपने आस पास के बुजुर्गों को भी मतदान स्थल तक पहुँचाने में मदद करें। इसी क्रम में प्रभारी स्वीप सदर विधान सभा डा० अनीस ने ईवीएम मशीन औए वी वी पैट के बारे में तकनीकी जानकारी देते हुए बताया कि मतदान के सात सेकण्ड तक हम अपने द्वारा दिए गए मत की पर्ची को देख सकते है।
पट्टी विधान सभा स्वीप प्रभारी डा० सालिकराम प्रजापति ने कहा कि मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए इस तरह का आयोजन किया जा रहा, जिसमे हम सभी लोगो को आगे आकर इसे सफल बनाना है। जिससे इस बार के लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ जाये। यह प्रत्येक मतदाता की जिम्मेदारी है।
इसी क्रम में तरुण चेतना के निदेशक मो० नसीम अंसारी ने कहा कि तरुण चेतना स्वीप कार्यक्रम प्रतापगढ़ के साथ मिलकर पट्टी विधान सभा में सघन रूप से लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कर रही है। एक सामाजिक संस्था होने के नाते ये हमारी जिम्मेदारी है, जिसका निर्वहन तरुण चेतना द्वारा इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से किया जा रहा है। कार्यक्रम में शिक्षा, स्वाथ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायतीराज की सक्रिय भागीदारी रही।
कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति द्वारा सम्मानित मुन्नी बेगम, पूर्व उप कनिष्ठ ब्लाक प्रमुख सीताराम वर्मा, समाज सेवी मो० शमीम, सर्वेश मिश्र ने भी अपने विचार व्यक्त किये, जिसमे हकीम अंसारी, अच्छेलाल बिन्द, राकेश गिरि, बृजलाल वर्मा, शिवकुमारी, शकुन्तला, रीना, बिन्दु, आरती, मुजम्मिल, संजय, रूबी, आगंनवाडी प्रभारी सी डी पी ओ विद्या देवी उपस्थित रहीं।