लखनऊ, यूपी
मोबाइल इस्तेमाल करने वाले यूज़र हमेशा एडवांस टेक्नोलॉजी और नये फीतर वाले मोबाइल के इंतज़ार में रहते हैं। नवरात्र के मौके पर कई कंपनियों ने नये फीचर के साथ मोबाइल लांच करने का एलान किया है। इनमें सबसे बेहतरीन फीचर और मोबाइल कैमरे के शैकीन उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो ने अपना नया 5G मोबाइल फ़ोन VIVO X70 सीरीज़ को लांच किया। ये लांचिंग कार्यक्रम लखनऊ के सबसे बड़े फ़िनिक्स पलासीयो मॉल में किया गया।
नये फीचर के साथ लांचिग
इनोवेटिव ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने भारत में X70 सीरीज के लांच के साथ अपनी फ्लैगशिप X सीरीज स्मार्टफोन रेंज का विस्तार किया है। X 70 pro और X 70 pro plus सीरीज में इनबिल्ट अल्ट्रा-सेंसिंग जिम्बल के साथ प्रोफेशनल-ग्रेड कैमरा अनुभव और वीवो के प्रोफेशनल इमेजिंग वी-1 चिप मौजूद है। वीवो ऑप्टिक्स और ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में ग्लोबल टेक्नोलॉजी लीडर ज़ायस के साथ अपनी रणनीतिक इमेजिंग साझेदारी में अगला अध्याय चिह्नित करेगा।
उपभोक्ता-केंद्रित ब्रांड होने के नाते, वीवो X 70 श्रृंखला के साथ मोबाइल फोटोग्राफी और स्मार्टफोन इनोवेशन मानकों का स्तर बढ़ाया है। प्रीमियम डिजाइन के साथ, X 70 pro+ इमर्सिव 3डी कर्व्ड स्क्रीन के साथ ग्लास पर सिरेमिक बॉडी, फ्लोराइट एजी फिनिश के साथ आता है। X 70 pro एनिग्मा ब्लैक कलर में आकर्षक डिज़ाइन के साथ भी लांच हुआ है। X 70 pro कॉस्मिक ब्लैक और ऑरोरा डॉन रंग में मार्किट में मौजूद रहेगा।
कम कीमत में अच्छा फीचर
मूल्य की बात करे तो 79,990 रुपयों (12+256 जीबी) की कीमत पर X 70 pro+ की बिक्री 12 अक्टूबर, 2021 से शुरू होगी। X 70 pro की कीमत 46,990 रुपये (8+128 जीबी), 49,990 रुपये (8+256जीबी) और रुपये 52,990 (12+256जीबी) है। दोनों स्मार्टफोन वीवो इंडिया ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और पूरे भारत में ऑफलाइन पार्टनर रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होंगे।
मीडिया से बातचीत
पीएनएस से बातचीत के दौरान वीवो कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि भारतीय उपयोगकर्ताओं को प्रीमियम स्मार्टफोन का अनुभव देने के लिए हम प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में कम्पनी ने ज़ाइस द्वारा को इंजीनियर्ड बेहतरीन कैमरा फ़ीचर व इनोवेशन को शामिल करके स्मार्टफोन और प्रोफेशनल फोटोग्राफी के बीच की खाई को पाटते हुए नये मोबाइल बाजार में लांच किए हैं।
लांचिग पर कंपनी के अधिकारी रहे मौजूद
वीवो के नये फीचर वाले मोबाइल की लांचिंग के मौके पर वीवो कंपनी के यूपी रीटेल हेड, अभिनव सक्सेना, मार्केटिंग मैनेजर आनंद पांडेय और ब्रांड मैनेजर मानसी शुक्ला इस मौके पर खास तौर पर मौजूद रहे।