अमेरिका ने शायर राहत इंदौरी को वीज़ा नहीं दिया

इंदौर, मध्य प्रदेश

अमेरिकी सरकार ने भारत के मशहूर उर्दू शायर राहत इंदौरी को वीजा देने से इनकार कर दिया है। शायर राहत इंदौरी को अमेरिका के टेक्सास के डलास में मई में होने वाले नूर इंटरनेशन के मुशायरे में शिरकत करना था। इसके लिए राहत इंदौरी ने वीजा का आवेदन किया था।

मुंबई के अमेरिकी वाणिज्य दूतावास शायर राहत इंदौरी वीज़ा के लिए आवेदन किया था। वाणिज्य दूतावास ने मंगलवार को गैर अप्रवासी वीजा की अर्जी पर राहत इंदौरी को इंटरव्यू के लिए बुलाया। इसके बाद दूतावास ने राहत इंदौरी को वीजा देने से इनकार करते हुए पासपोर्ट लौटा दिया गया।

अमेरिका के इस कदम से शायर राहत इंदौरी ने हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वह कई बार अमेरिका जा चुके हैं और कई प्रोग्रामों में हिस्सा ले चुके हैं। राहत इंदौरी ने कहा कि वीज़ा न देने की वजह उन्हें नहीं पता लेकिन ये एक हैरान कर देने वाला फैसला है।

राहत दौरी को वीज़ा न देने पर कई लोगों ने अमेरिका की कड़ी आलोचना की है। साहित्य से जुड़े लोगों ने इस फैसले पर ऐतराज़ जताया है और मांग की है कि शायर राहत इंदौरी को तुरंत वीज़ा इश्यू किया जाए।