प्रतापगढ़, यूपी
यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ भले ही महिलाओं की सुरक्षा के दावे कर रही हो, लेकिन महिलाओं के खिलाफ अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मामला प्रतापगढ़ ज़िले का है जहां एक मुस्लिम महिला टीचर के साथ वहशियों ने निर्भयाकांड जैसी खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। बलात्कार का विरोध करने पर महिला के हाथ-पैर तोड़ डाले गए और पूरा शरीर चाकुओं से गोद डाला गया। गंभीर हालत में टीचर को इलाज के लिए अस्पताल ले गया जहां उसने दम तोड़ दिया। महिला टीचर ने मौत से पहले पुलिस को बयान दिया है उसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करने की बात कर रही है।
कहां का है मामला
ज़िले के नगर कोतवाली क्षेत्र के टेंउंगा गांव निवासी 42 साल की राबिया बानों (बदला हुआ नाम) पास के ही इंग्लिश मीडियम स्कूल में टीचर थी। उसके परिवार के लोग दिल्ली में रहते हैं, और वह यहां अकेली ही रह रही थी। बताया जा रहा है महिला टीचर तलाकशुदा थी। रात में आधा दर्जन लोग उसके घर में घुसे थे और दुष्कर्म की कोशिश करने लगे। राबिया बानों ने इसका ज़ोरदार विरोध किया और वहशियों को उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया। राबिया के विरोध पर वहशियों ने लाठी- डंडे और लोहे के रॉड से राबिया के पैर हाथ को कई जगह से तोड़ दिया।
सबीना की चीख से जागे पड़ोसी
राबिया के पड़ोसी उसे देखकर रह दंग रह गए। वहशी दरिंदे राबिया को मरा समझकर भाग गए थे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस उसे ज़िला अस्पताल ले गई। यहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत को गंभीर देखते हुए उसे इलाहबाद रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर दिया है।
खून से लथपथ शव
जब घर के अंदर पड़ोसी पहुंचे तो राबिया बानों का हाल देखकर सिहर उठे। राबिया का शरीर पूरी तरह से खून से लथपथ था। हाथ पैर-टूट कर कई जगह से झूल चुके थे। वहशियों ने सारी हदें पार कर दी थी। सबीना के साथ जो कुछ भी हुआ वह दिल्ली में निर्भया कांड जैसा था। राबिया के शरीर पर जगह जगह मांस फट गया था पैर कई जगह से टूट कर झूल चुका था। हर तरफ से खून का स्राव हो रहा था।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है जिनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। प्रतापगढ़ के एसपी ने मीडिया को बताया कि इस घटना में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।
महिलाओं से छेड़छाड़ करते थे आरोपी
पुलिस के अनुसार लोगों ने गांव के दबंग गुड्डू पासी व मदन पासी को आरोपित बताया है। ये दबंग आए दिन महिलाओं से छेड़कानी करते थे। इन्होंने अपने 4 साथियों के साथ सबीना को अपनी हवस का शिकार बनाना चाहा और नाकाम होने पर उसे मौत के घाट उतार दिया। लोगों ने बताया कि गुड्डू और मगन आए दिन गांव में छिछोरी हरकत करते थे। किसी की भी बहन बेटी का हाथ पकड़ लेना उनका रोज का काम था। कुछ दिन पहले ही लोगों ने इन दोनों की जमकर पिटाई की थी हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन पुलिस ने इन पर कार्रवाई नहीं की और नतीजतन एक बार फिर से इनका मनोबल बढ़ा और सबीना को इन्होंने मौत के घाट उतार दिया।