Breaking
8 Dec 2024, Sun

लखनऊ, यूपी

पयामे इन्सानियत फोरम लखनऊ व ग़ाज़ीपुर ओपेन एसोसिएशन लखनऊ (GOAL) द्वारा आज रविवार को समर पब्लिक इंटर कालेज चाँदन सुगामऊ रोड इंदिरा नगर लखनऊ में एक साझा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन  किया गया। जिसमें लगभग 400 मरीज़ों का निःशुल्क इलाज व जांचे की गईं।

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में मरीजों का नेत्र जांच, शुगर जांच भी किया गया। आयोजित निःशुल्क शिविर में फिजियो थेरेपिस्ट, जनरल फिजिशियन तथा महिला डॉक्टर श्रीमती मीना पांडेय, जनरल फिजिशयन डॉक्टर खालिद, डॉक्टर आसिफ, डॉक्टर तौसीफ, अब्दुल सलाम, डॉक्टर अमीर, डॉक्टर रियाज़, डॉक्टर ज़ीशान व डॉक्टर महमूद आदि उपस्थित थे. जिन्होंने गरीब व असहाय लोगो की निःस्वार्थ भाव से जांच व इलाज किया। शिविर में आये डॉक्टरों ने अपना अमूल्य समय देकर समाज के उन तमाम लोगो का निःशुल्क इलाज किया जो पैसे की अभाव में अपनी जाँच नही करवा पा रहे थे।

अपनी स्वास्थय के साथ समझौता करके जीवन घुट-घुट कर जीने पर मजबूर थे। ग़ाज़ीपुर ओपेन एसोसिएशन लखनऊ (GOAL) तथा पयामे इन्सानियत फोरम लखनऊ ने अपने इन्सानियत के रिश्ते को बखूबी जानते हुए अपने कर्तव्यों का पालन कर रही है। तथा समाज के उन लोगो की मदद कर रही है जो असहाय है मजबूर है।

ग़ाज़ीपुर ओपेन एसोसिएशन लखनऊ के डॉक्टर अम्मार फैसल जो इस मुहिम में अपना अमूल्य समय देकर निःस्वार्थ भाव से लगे है व कोरोना वायरस के बचाव मुहिम में अपना योगदान दे रहे है। साथ ही साथ अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर एक NGO ग़ाज़ीपुर ओपेन एसोसिएशन लखनऊ (GOAL) के द्वारा लोगो की मदद कर रहे है। आयोजनकर्ता अतहर सिद्दीकी, अब्दुल कासिम, दिलशाद खान, तिवारी बाबा व शाहबाज़ खान आदि ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्व पूर्ण योगदान दिया।

By #AARECH