Breaking
18 Jun 2025, Wed

UP Election 2022: अखिलेश यादव बोले- आजमगढ़ के लोग बीजेपी को भेजेंगे सात समुंदर पार

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि वाराणसी, भदोही और लखनऊ की तर्ज पर आजमगढ़ और मऊ में भी बुनकर बाजार विकसित किया जाएगा। गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेचे मयंक जोशी ने मंच पर ही सदस्यता ग्रहण की। मयंक जोशी अखिलेश यादव के साथ ही आए थे। अखिलेश ने धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके आने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी और पार्टी के नेताओं का मनोबल बढ़ेगा।

जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कबा कि यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में आजमगढ़ के लोग बीजेपी को सात समुंदर पार भेजेंगे। जब हमारी सरकार आएगी, पुलिस भर्तियों के साथ, हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि सेना में भर्तियां हों। उन्होंने आगे कहा कि आजमगढ़ की पहचान को बचाने के लिए आजमगढ़ को बदनाम करने वालों को यूपी की सत्ता से उखाड़ फेंकना होगा जिन्होंने भारतीय संस्कृति ,गंगा जमुनी तहजीब को बर्बाद करने की दिशा में काम किया। उन्होने कहा कि आजमगढ़ के बुनकरों के लिए वाराणसी भदोही और लखनऊ के तर्ज पर आजमगढ़ मऊ में भी बुनकर बाजार विकसित किया जाएगा ताकि उनकी रोजी-रोटी को तरक्की मिल सके।