Breaking
6 Oct 2024, Sun

यूपी: उपद्रवियों के खिलाफ एक्शन बनेगा प्रदेश के लिए मिसाल, रासुका या गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं जो नजीर बने। उन्होंने कहा कि साजिशकर्ताओं ने अपने कुत्सित उद्देश्यों के लिए किशोरवय युवाओं को मोहरा बनाया। ऐसे में मुख्य साजिशकर्ता की पहचान कर उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए। सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच की जाए और ऐसे लोगों के विरुद्ध रासुका या गैंगस्टर एक्ट के तहत नियमसंगत कार्रवाई की जाए।

मुख्यमंत्री शनिवार की शाम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने साजिशकर्ताओं और अभियुक्तों के खिलाफ जांच के लिए वरिष्ठ अफसरों की अगुवाई में ‘डेडिकेटेड’ टीम बनाने का निर्देश दिया। कानपुर के बाद प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद, हाथरस, फिरोजाबाद व अंबेडकरनगर समेत विभिन्न जिलों में शांति-सौहार्द का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किए जाने की घटनाओं को देखते हुए यह समीक्षा बैठक बुलाई गई थी।

दोषियों से हो क्षति की वसूली : मुख्यमंत्री ने कहा कि सार्वजनिक और आमजन की संपत्तियों को हुई क्षति की वसूली प्रत्येक दशा में संबंधित दोषी व्यक्ति से ही कराई जाए। प्रयागराज में वसूली की नोटिस भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, अन्य जिले भी तत्परता के साथ कार्रवाई करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि एक भी निर्दोष को छेड़ा न जाए और किसी दोषी को छोड़ा न जाए।कार्रवाई जो नजीर बने। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि- माहौल बिगाड़ने में शामिल समाज विरोधी तत्वों पर कठोर कार्रवाई होगी। किसी भी निर्दोष का उत्पीड़न नहीं होगा लेकिन दोषी नहीं बचेगा।