अलीगढ़, यूपी
राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के पदाधिकारियों और कार्यकर्तों ने रज़ा नगर इलाके का दौरा किया। उलेमा कौंसिल टीम का नेतृत्व पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुती-उर-रब ‘तमीम’ दौरा किया। इस मौके पर रज़ा नगर के निवासियों ने अपनी समस्याओं के बारे में बताया।
प्रदेस उपाध्यक्ष ने बताया कि यहां की मुख्य समस्याओं में विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, राशन कार्ड ना होना बड़ी समस्या है। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि इन समस्याओं एवं रजा नगर में हो रही गंदगी का समाधान कराने के लिए राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल पूरी कोशिश करेंगी।
प्रदेश उपाध्यक्ष तमीम ने कहा कि पार्टी रजा नगर की जनता के अधिकारों के लिए पहले की तरह संघर्ष करती रहेगी। उन्होंने कहा कि विरोधी दल राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के काम को देखकर नकल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम खुश हैं कि लोग हमारी नकल कर रहे हैं। हम पुरे जोश खरोश के साथ अपने कार्य करते रहेंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष तमीम के साथ प्रदेश सचिव नफीस अहमद, ज़िला अध्यक्ष जमाल मोहम्मद खान, समीना बेगम, साकिब खान, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, ज़िला मीडिया प्रभारी मुदस्सिर, जिला सचिव बालकिशन, कौकब अली, जिला सचिव मोहम्मद तारिक विधानसभा अध्यक्ष समेत कई लोग मौजूद थे।