नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली के जामिया नगर के बटला हाउस फर्ज़ी एनकाउन्टर की आज बुधवार को 10वीं बरसी है। इस मौके पर आज़मगढ़ ज़िले उलेमा कौंसिल के हजारों कार्यकर्ता दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर धरना देने कि लिए पहुंच चुके हैं। दिल्ली जाने के लिए उलेमा कौंसिल के कार्यकर्ता और नेता कैफियत एक्सप्रेस से रवाना हुए। आज़मगढ़ स्टेशन पर दिल्ली रवाना होने से पहले कार्यकर्ताओं ने बटला हाउस फर्ज़ी एनकाउंटर की न्यायिक जांच की मांग को लेकर केंद्र सरकार और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस और एलआईयू के जवान नज़र बनाए हुए थे। इस दौरान यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए रेलवे ने भी खास इंतज़ाम किए थे। वहीं उलेमा कौंसिल के नेता लगातार अपने कार्यकर्ताओं को किसी भी यात्री को परेशानी न होने की ताकीद करते दिखे। दरअसल पिछले 10 वर्षो से राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर न्यायिक जांच की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन करती आ रही है।
ट्रेन जैसे ही स्टेशन से रवाना हुई कार्यकर्ताओं के नारे से पूरा स्टेशन गूज गया। कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन जिस स्टेशन पर भी रुकी वहां उलेमा कौंसिल के कार्यकर्ता इंतज़ार करते दिखे। इस दौरान हर स्टेशन पर सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए थे। कैफियात एक्सप्रेस शाहगंज, अकबरपुर, अयोध्या, फैज़ाबाद, बाराबंकी होते हुए लखनऊ पहुंची। इस दौरान हर स्टेशन से उलेमा कौंसिल के कार्यकर्ता ट्रेन में सवार हुए।
उलेमा कौंसिल के नेताओं ने बताया कि बटला हाउस पर्ज़ी एनकाउंटर की 10वीं बरसी पर इस बार राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी ने दिल्ली में केंद्र की मोदी सरकार और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन करने का फैसला किया था। कौंसिल नेताओं का कहना है कि दल साल से लगातार इस मामले की जांच की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार के कान में जूं नहीं रेग रही है।
क्या है मामला
19 सितम्बर, 2008 को दिल्ली के जामिया नगर के बटला हाउस में हुए दिल्ली पुलिस ने एनकाउन्टर का दावा किया था। इसमें आज़मगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र के संजरपुर के दो युवा आतिफ और साजिद की मौत हुई थी। वहीं इस एनकाउंटर में दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन शर्मा की भी गोली लगने से मौत हो गई थी। बटला हाउस एनकाउन्टर के बाद ही राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल लगातार जांच की मांग कर रही है।