लखनऊ, यूपी
राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल की महत्वपूर्ण बैठक 24 जुलाई को होगी। ये बैठक पार्टी के प्रदेश कार्यालय लखनऊ के हीवेट रोड पर रखी गई है। इस बैठक में पार्टी के सभी पदाधिकरियों को बुलाया गया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के इस्तीफा देने के बाद ये पहली बैठक है।
बैठक में प्रदेश की वर्तमान राजनैतिक हालात की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही पार्टी के प्रदेश में विस्तार पर भी चार्चा की जाएगी। यूपी में मुस्लिम इत्तेहाद पर चल रही कवायद पर भी चर्चा की उम्मीद है। आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर रणनीति भी बनाए जाने की उम्मीद है।
उलेमा कौंसिल की बैठक की अध्यक्षता पार्टी के यूपी प्रबारी मोलाना ताहिर मदनी करेंगे। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी खासतौर पर मौजूद रहेंगे। ये जानकारी पार्टी ने जारी एक प्रेस रिलीज में दी।