Breaking
8 Feb 2025, Sat

उलेमा कौंसिल नेता की दबंगई, अस्पताल में की तोड़फोड़

मोहम्मद शारिक ख़ान

जौनपुर, यूपी

ज़िले के शाहगंज में मामूली विवाद को लेकर उलेमा कौंसिल के नेता ने खुलकर गुंडागर्दी की। कौसिंल के नेता ने यहां मौजूद सर सैयद हास्पिटल में जमकर ताण्डव किया। उलेमा कौंसिल के नेता ने दर्जनों लोगों के साथ मिलकर डॉक्टर, नर्सों, स्टाफ और तीमारदारों के साथ जमकर मारपीट की। इससे कई लोगों को चोटें आई हैं। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया। स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

दरअसल पूरा मामला गली में वाहन खड़ा करने को लेकर हुआ। असपताल में आने वाले मरीज़ों के तीमारदार अस्पताल के बाहर गली में अपने वाहन खड़ा करते हैं। उलेमा कौंसिल के नगर अध्यक्ष शफअत अशफाक उर्फ सफ्फू ने इसका विरोध किया। बात बढ़ने पर पहले नगर अध्यक्ष ने खुद ही वहां खड़ी मोटरसाइकिल को गिराने लगे और तीमारदारों से मारपीट करने लगे। मामला बढ़ने पर स्थानीय लोगों ने बीचबचाव करके मामले को शांत करा दिया।

इसके बाद पूरे प्लान के साथ नगर अध्यक्ष शफकत अशफाक देर शाम साढ़े आठ बजे अपने दर्जनों साथियों के साथ आ धमके। ये लोग हाथों में डंडे, लोहे के राड, हाकी लिये हुए थे। उलेमा कौंसिल के नगर अध्यक्ष शफअत अशफाक उर्फ सफ्फू, उनके भाई हफिज़ तलत,  लल्लू, इसहाक समेत कई लोग शामिल थे। अस्पताल पहुंचकर इन लोगों ने गाली-गलौज की और लोगों मौजूद लोगों को मारना पीटना शुरु कर दिया।

यहीं नहीं इन लोगों ने अस्पताल में भारी तोड़फोड़ की और हज़ारों का सामान जमीन पर पटक दिया। इस बीच आसपास के रहने वालों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मारपीट में डॉ अरशद, मो अंज़र, कु कंचन समेत कई लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में इन लोगों की गुंडादर्जी कैद हो गई हैं जिसे पुलिस ने जांच के लिए अपने पास रख लिया है।

अस्पताल की तरफ से इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। दूसरी तरफ इस घटना के बाद डॉक्टरों ने रोष व्याप्त हो गया। डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि अगर हमलावरों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह इसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

5 thoughts on “उलेमा कौंसिल नेता की दबंगई, अस्पताल में की तोड़फोड़”
  1. This really could have been a movie script…if you are a man of honour and if u have self respect then get the truth and print it…

  2. This really could have beed a movie script…If you are a man of honour and if u have self respect then fisrt the truth and then print it…

    1. Dear
      Plz check the fact. PNS Khabar strongly stand with there reporter. PNS have CCTV footage that shot
      Ulema Council leader felony.

      Regrds
      PNS Team

  3. This really could have beed a movie script…If you (Mr. Mohd. Shariq Khan) are a man of honour and if u have self respect then fisrt the truth and then print it…

Comments are closed.