नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी लोगों ने इसका विरोध किया और बिल को वापस लेने की मांग की। लखनऊ में राष्ट्रीय ओलमा कौंन्सिल के तत्वाधान में आज नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में मौन प्रदर्शन किया गया।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एडोकेट तलहा रशादी ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल संविधान विरोधी है और धर्म के नाम पर देश की एकता/अखण्डता को तोड़ने वाला है। कल देर रात लोकसभा में पारित नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करते हुए राष्ट्रीय ओलमा कौंन्सिल के कार्यकर्ताओ ने आज गांधी प्रतिमा के सामने संकेतिक विरोध जताते हुए मुंह पर काली पट्टी बांध मौन प्रदर्शन किया तथा बिल के विरोध में केंद्र सरकार को घेरा।
तलहा रशादी ने कहा कि आज का दिन देश के इतिहास में काला दिन है। यह काला कानून संविधान की मूलभावना के विरुद्ध है। यह बिल संविधान के अनुच्छेद 14 का खुलेआम उलंघन है। राष्ट्रीय ओलमा कौंन्सिल इस बिल का खुला विरोध करती है और इस काले कानून के खिलाफ बड़ा आंदोलन चलाएगी।