नई दिल्ली
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और दिल्ली पुलिस की आलोचना करने और एक समुदाय विशेष का पक्ष लेने के आरोप में सूचना प्रसारण मंत्रालय ने दो टीवी चैनलों पर 48 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया है। ये चैनल मलयालम न्यूज चैनल एशियानेट न्यूज और मीडिया वन न्यूज हैं।
सूत्रों के मुताबिक, यह प्रतिबंध शुक्रवार 06 मार्च की शाम 7.30 बजे से अगले 48 घंटे तक के लिए लगाया गया है। दोनों प्रतिबंधित चैनलों पर आरोप है कि दिल्ली दंगों के दौरान रिपोर्टिंग में “किसी विशेष समुदाय के पूजा स्थल पर हमले की खबर दिखाई गई है और उस पर एक समुदाय का पक्ष लिया गया।
मीडिया वन न्यूज को भेजे गए मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि चैनल के सवाल आरएसएस और दिल्ली पुलिस की निष्क्रियता का आरोप लगाता है। यह दिल्ली पुलिस और आरएसएस के प्रति आलोचनात्मक लगता है। साथ ही चैनल का रवैया सीएए समर्थकों की बर्बरता पर केंद्रित है।
मंत्रालय ने केबल टीवी नेटवर्क (विनियम) अधिनियम, 1995 के कार्यक्रम संहिता के कथित उल्लंघन का हवाला देते हुए चैनल को दो अलग-अलग आदेश शुक्रवार को जारी किए हैं।
मीडिया वन न्यूज के प्रधान संपादक सी एल थॉमस ने कहा, “भारत के इतिहास में, ऐसा प्रतिबंध कभी नहीं लगा है। आपातकाल के समय, मीडिया पर प्रतिबंध थे। लेकिन अभी देश इमरजेंसी से नहीं गुजर रहा है। टीवी चैनलों पर रोक लगाने का निर्णय देश के सभी मीडिया घरानों के लिए एक चेतावनी है कि उन्हें सरकार की आलोचना नहीं करनी चाहिए।”
इस बैन पर एशियानेट न्यूज के संपादक एमजी राधाकृष्णन ने कहा, “हम इस समय इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते हैं। हम इस मुद्दे पर सामूहिक रूप से विचार करेंगे और बाद में अपने विचार रखेंगे।”