Breaking
12 Feb 2025, Wed

राजस्थान में बड़ी साजिश नाकाम, विकास व चीमन नामक दो ISI एजेंट गिरफ्तार

TWO ISI AGENT ARREST IN RAJASTHAN 1 080620

जयपुर, राजस्थान

सोमवार को मिलिट्री इंटेलिजेंस और राजस्थान पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब अभियान चलाते हुए आईएसआई के दो एजेंट को गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों एजेंट पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करते थे। दोनों आईएसआई एजेंट को बीकानेर से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए एजेंट 29 साल के विकास कुमार और 22 साल का चीमन लाल है। इन दोनों पाकिस्तानी जासूसों का ऑडियो टेप भी सामने आया है। अधिकारियों के मुताबिक एक बड़ी साजिश की कोशिश को नाकाम कर दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि ये जासूसअपने पाकिस्तानी हैंडलर से बातचीत करते थे। इसकी रिकार्डिंग की गई है। इस बातचीत के ऑडियो टेप में पाकिस्तानी हैंडलर सेना के गोला-बारुद की जानकारी मांग रहा था। बताया जा रहा है कि दोनों पकड़े गए पाकिस्तानी जासूस अगस्त 2019 से सेना की जासूसी कर रहे थे और सेना की खुफिया जानकारी दे रहे थे।