परिवहन मंत्री यासर शाह ने किया ट्रामा सेन्टर का शिलान्यास

अब्दुल अज़ीज़

बहराइच, यूपी
ट्रामा सेन्टर और ट्रामा एंड मास कैजुएलिटी प्रबन्धन योजना के अन्तर्गत ज़िले में ट्रामा सेन्टर का शिलान्यास परिवहन मंत्री याशर शाह ने किया। 168.76 लाख रूपये की लागत से बनने वाले ट्रामा सेन्टर भवन के शिलान्यस के मौके पर परिवहन राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) यासर शाह ने कहा कि पूर्वान्चल के मेडिकल हब बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। शाह ने कहा कि बहराइच में ट्रामा सेन्टर का निर्माण हो जाने से दुर्घटनाग्रस्त मरीज़ों को समय से इलाज मुहैय्या हो पायेगा। ट्रामा सेंटर बन जाने से गंभीर रूप से घायल लोगों को तुरंत इलाज मिल जाएगा। यासर शाह ने कहा कि ट्रामा सेन्टर के अभाव में दुर्घटनाग्रस्त मरीज़ों को दूसरे शहर ले जाना पड़ता है। इससे एक ओर जहां मरीज़ों को समय से इलाज नहीं मिल पाता था वहीं दूसरी ओर मरीज के परिवारिजनों को भी मुशिकलों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि ज़िले में बनने वाले ट्रामा सेन्टर से बहराइच के लोगों के साथ-साथ आस-पास के ज़िलों और नेपाल से आने वाले मरीज़ों को भी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि इस सेंटर से कई ज़िन्दगियों को बचाया जा सकेगा।

परिवहन राज्य मंत्री शाह ने कहा कि ट्रामा सेन्टर के शिलान्यास के साथ ही बहराइच ने पूर्वान्चल के मेडिक्ल हब बनने की दिशा में पहला कदम बढ़ा दिया है। शाह ने कहा कि जनपद में मेडिकल कालेज की स्थापना के लिए पर्याप्त भूमि की व्यवस्था प्रदेश सरकार की तरफ से कर दी गयी है। भारत सरकार की ओर से बजट प्राप्त होते ही मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य भी प्रारम्भ हो जायेगा। शाह ने कहा कि डा वकार अहमद शाह ने बहराइच को मेडिकल हब बनाने का सपना देखा था। पिता के सपनों को पूरा होते हुए देखकर उन्हें जो खुशी मिल रही है, उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनपद में बनने वाला मेडिकल कालेज प्रदेश का सबसे शानदार मेडिकल कालेज होगा।

ट्रामा सेन्टर के शिलान्यास अवसर पर यासर शाह ने 3 वर्षीय बालिका सिद्दीका मिर्ज़ा का नाम लेते हुए कहा कि घायल बच्ची को लखनऊ ट्रामा सेन्टर ले जाने पर चिकित्सकों ने कहा था कि यह बच्ची सिर्फ 15 मिनट पहले आ जाती तो शायद इसकी जिन्दगी बच सकती थी। परिवहन मंत्री ने कहा कि उसी समय रात के करीब 11 बजे मैंने फोन पर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव से जनपद बहराइच के लिए ट्रामा सेन्टर की मांग की। इसी के नतीजे में सुबह 8 बजे मुझे मुख्यमंत्री के कार्यालय की ओर से जानकारी दी गयी कि जनपद बहराइच के ट्रामा सेन्टर की सहमति प्रदान कर दी गयी है। यासर शाह ने कार्यदायी संस्था सीएनडीएस के अधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. डीके सिंह को निर्देश दिया कि 4 महीने के अन्दर ट्रामा सेंटर के निर्माण कार्य को पूरा कराएं।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ज़िलाधिकारी अभय ने कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण ज़िला चिकित्सालय बहराइच पर पूरे मण्डल का भार है। ऐसी परिस्थितियों में ट्रामा सेन्टर वक्त की आवश्यकता है। अभय ने परिवहन मंत्री को आश्वस्त किया कि तय समय में भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जायेगा। ज़िलाधिकारी अभय ने कहा कि बीते वर्षो में शाह के नेतृत्व में जनपद के हिस्से में अनेकों उपलब्धिया आयी है।

एमएलसी लीलावती कुशवाहा ने बहराइच को ट्रामा सेन्टर देने के लिए प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव को बधाई दी। साथ ही परिवहन मंत्री शाह के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि शाह के नेतृत्व में ज़िले का चतुर्मुखी विकास हुआ है। कार्यक्रम को मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार और समाजवादी पार्टी के ज़िला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा डीके सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम का संचालन डीपीएम एनआरएचएम डा आरबी यादव और सपा महासचिव ज़फर उल्लाह खां बन्टी ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सालिग राम वर्मा, अपर जिलाधिकारी विद्या शंकर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह, सीएमएस डा. ओपी पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी, जिला को-आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक रामतेज यादव, कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।