अब्दुल अज़ीज़
बहराइच, यूपी
हज यात्रा- 2016 पर जाने वाले बहराइच के हज यात्रियों के सम्मान में काजीपुरा स्थित ताहिर हुसैन के आवास पर भोज का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) यासर शाह, जिलाधिकारी अभय, पुलिस अधीक्षक सालिग राम वर्मा, नगर पालिका परिषद, बहराइच के अध्यक्ष हाजी रेहान खां, अपर ज़िलाधिकारी विद्याशंकर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह समेत गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इन लोगों ने हज यात्रियों को सम्मानित करते हुए विदाई दी और मुबारकबाद पेश की।
इसके बाद हज यात्रा पर जाने वाले कारी जुबैर कासमी, ताज मोहम्मद, मुन्ना मुअज्जिन, गुलाम मोहम्मद और शब्बन खां को रवाना करते हुए परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) यासर शाह, जिलाधिकारी अभय, पुलिस अधीक्षक सालिग राम वर्मा और नगर पालिका परिषद, बहराइच के अध्यक्ष हाजी रेहान खां ने सकुशल यात्रा के लिए शुभकामनायें दीं और उनसे अपील की कि वहां पहुंचकर देश, प्रदेश और जनपद में खुशहाली और अमन चैन के लिए दुआ करेंगे। उल्लेखनीय है कि इन हज यात्रियों के साथ उनकी पत्नियां भी हज यात्रा पर जा रही हैं।
इस मौके पर पूर्व प्रमुख जयंकर सिंह, समाजसेवी अब्दुल मन्नान, सभासद डब्लू, परवेज रिजवी, खालिद हुसैन, तारीख, अनवर उस्मानी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।