रामपुर में ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर टीवी पर हुई डिबेट में की गई टिप्पणी से नाराज कुछ लोगों ने राष्ट्रीय मुस्लिम महासंघ के नेता फरहत अली खां को धमकाया गया है। उनकी तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खां ज्ञानवापी प्रकरण में टीबी डिबेट में शामिल हुए थे,जिसमें उन्होंने विचार रखे थे। डिबेट में की गई टिप्पणी से नाराज होकर उनको तीन लोगों ने धमकाया है। फरहत का आरोप है कि 23 मई को कचहरी परिसर में गए थे,जहां तीन लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की कोशिश की गई। आरोप यह भी है कि उक्त लोगों ने ज्ञानवापी पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इस मामले की तहरीर सिविल लाइंस थाने में दी गई है। सिविल लाइंस थानाध्यक्ष लव सिरोही के अनुसार इस प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।