Breaking
6 Oct 2024, Sun

पैगंबर मोहम्मद पर अमर्यादित टिप्पणी को लेकर मुस्लिम समुदाय ने अनुमंडल पदाधिकारी को सौपा ज्ञापन

पैगंबर मोहम्मद साहब पर नूपुर शर्मा द्वारा अमर्यादित टिप्पणी किए जाने के विरोध में सोमवार को घाटशिला में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक के कार्यालय में राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के पूर्व मऊभंडार मुस्लिम कमेटी, नवाब कोठी मुस्लिम कमेटी एवं फुल पाल मुस्लिम कमेटी के लोगों ने अनुमंडल कार्यालय के बाहर हाथ में बैनर पोस्टर एवं तख्तियां लेकर नूपुर शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।साथ ही उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर भी प्रदर्शन किया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। घाटशिला अनुमंडल कार्यालय से लेकर उसके मुख्य द्वार तक पूरा क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था । कई प्रखंड के बीडीओ सीओ एवं कार्यपालक दंडाधिकारी को ड्यूटी पर तैनात किया गया था। हालांकि ज्ञापन सौंपने के दौरान सैकड़ों लोग अनुमंडल कार्यालय के समक्ष जमा हुए थे। लेकिन अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में फुल पाल एवं मऊभंडार मुस्लिम कमेटी के पांच पांच लोग भी जाकर शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन सौंपा।