Breaking
10 Oct 2024, Thu

हिजाब पहनकर आईं छात्राएं तो कॉलेज के गेट से लौटाया, विवाद जारी

कर्नाटक के उडुपी में हिजाब विवाद जारी है। गुरुवार को कुंदापुरा स्थित भंडारकर्स कॉलेज में हिजाब पहनकर आईं छात्राओं को कॉलेज में एंट्री नहीं दी गई। इससे पहले कॉलेज ने छात्राओं को गुरुवार से हिजाब पहने बिना क्लास अटेंड करने के लिए कहा था। छात्रों की ओर से ‘यूनिफॉर्म नॉर्म्स’ सुनिश्चित करने की मांग के विरोध के बाद यह निर्देश दिया गया।

शिवमोग्गा जिले के भद्रावती कस्बे के सरकारी डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल एमजी उमाशंकर ने कहा कि उन्होंने छात्रों और उनके अभिभावकों से इस मुद्दे पर चर्चा की। उन्होंने दावा किया था कि मुद्दा अब सुलझ गया है। वे क्लास में हिजाब नहीं पहनेंगी। यह वाकया तब हुआ जब चिक्कमगलुरु कॉलेज में छात्रों ने कैंपस में हिजाब पहनने वाली लड़कियों के खिलाफ भगवा शॉल पहननी शुरू कर दी थी।

 

प्रिंसिपल ने छात्रों को आंदोलन वापस लेने के लिए किया राजी
इस मामले को लेकर मंगलवार को कई छात्रों ने धरना भी दिया था। इसके बाद पुलिस कॉलेज परिसर में गई और स्थिति को नियंत्रित किया। विरोध के बीच कॉलेज के प्रिंसिपल एमजी उमाशंकर ने छात्रों को आंदोलन वापस लेने के लिए राजी किया।

हिजाब पर विवाद जनवरी में शुरू हुआ
कर्नाटक में हिजाब पर विवाद जनवरी में शुरू हुआ था, जब सात मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनने के कारण क्लास में एंट्री नहीं दी गई थी। इसके बाद छात्राएं कॉलेज नहीं जा रही थीं। उडुपी से भाजपा के विधायक के रघुपति भट्ट ने बीते सोमवार को कहा था की हिजाब पहनना है तो कॉलेज आने की जरूरत नहीं है।