बड़ा सवाल: कल ओवैसी को लखनऊ आने देगा प्रशासन ?

लखनऊ, यूपी

एमआईएम के के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी कल एक दिन के दौरे पर लखनऊ आ रहे हैं। ओवैसी के दोरे के लेकर कई तरह की अटकलें चल रही है। प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। दरअसल ओवैसी अपने इस दौरे में कोई पब्लिक रैली नहीं कर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि प्रशासन इन बिना पर उन्हें लखनऊ आने की इजाज़त दे सकता है।

एमआईएम के प्रदेश संयोजक शोकत अली ने पीएनएस से खात बात करते हुए कहा कि सांसद असदुद्दीन ओवैसी सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरेंगे। उसके बाद वो सीधे देवा शरीफ जाएंगे। वहां से पर वो देवा शरीफ के गद्दी नशीन के साथ स्थानीय कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। फिर वो लखनऊ वापस आ जाएंगे।

शौकत अली ने बताया कि लखनऊ आते ही वो वो सीधे नदवातुल उलूम जाएंगे। ओवैसी वहां मौलाना सैयद राबे हसन नदवी, मौलाना सलमान नदवी समोत कई धर्मगुरुओं से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में कई मसलों पर चर्चा होगी। सके बाद वो मौलाना कल्बे सादिक और मौलाना कल्बे जव्वाद के घर उनसे मिनले जाएंगे।

शौकत अली ने पीएनएस को बताया कि सांसद ओवैसी लखनऊ के बुलाके के अड्डे पर एक मैरेज हाल में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। इस मीटिंग में वो यूपी के ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा करेंगे और साल 2017 में होने वाले चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का जायज़ा लेंगे। उम्मीद की जा रही है कि ओवैसी यहीं पर मीडिया से भी बात करेंगे।

मालूल हो कि पिछले तीन साल से सांसद ओवैसी यूपी आना चाह रहे हैं लेकिन यूपी की अखिलेस सरकार उन्हें आने की परमिशन नहीं दे रही है। इससे पहले वो रमज़ान में अफ्तार में शामिल होने के लिए पहली बार लखनऊ और दूसरी बार मेरठ और आगरा आ चुके हैं। अभी हाल में यूपी में हुए उपचुनाव में 4 और 7 फरवरी को चुनाव आयोग ने उन्हें फैज़ाबाद के बीकापुर में रैली की इजाज़त दी थी।

1 COMMENT

  1. mulla mulayam ki fati hui hai assaduddin sahab se. jab unhone bina up me apni maujudgi darj kiye itne naujawano ko apni taraf kar liya hai to mulayam unke ek baar aane pe kya hoga kabhi socha.

Comments are closed.