आज़मगढ़, यूपी
ज़िले के सरायमीर कस्बे में फेसबुक पर अमित साहू द्वारा की पैगम्बर-ए-इस्लाम के खिलाफ टिप्पणी का स्थानीय लोगों ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया। आज़ दूसरे दिन शनिवार को भारी संख्या में लोग थाने के अंदर और बाहर खड़े होकर अमित साहु की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। इसी बीच पथराव शुरु हो गया। पथराव में आने जाने वाले लोगों के वाहन, पुलिस की गाड़ी तोड़ दी गई। पथराव से एसडीएम निजामाबाद बागीश कुमार शुक्ला को पैर में चोट लगने की खबर है।
इसके बाद पुलिस ने ज़बरदस्त लाठीचार्ज किया जिसमें दर्जनों लोगों के घायल होने के खबर है। घटना को कवर कर रहे कई पत्रकारों पर भी पुलिस ने लाठियां चलाई। इस दौरान आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। इसके बाद प्रदर्शनकारी वहां से हट गए। एहतियात के तौर पर सरायमीर कस्बे से लेकर थाने तक पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। एसडीएम निजामाबाद बागीश कुमार शुक्ला, सीओ फूलपुर रविशंकर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।
मालूम हो कि फेसबुक पर स्थानीय निवासी अमित साहू ने पैगम्बर-ए-इस्लाम के खिलाफ टिप्पणी की थी। इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने कल यानी शुक्रवार को पुलिस से की थी। एसओ ने इस मामले में काफी शिथिलता बरती। एसओ ने पहले तो एफआईआर लिखने में हीलाहवाली की। इसी बीच हिंदूवादी संगठनों के नेता भी थाने पहुंच गए थे। एसओ उनके दबाव में आकर एफआईआर नहीं लिख रहे थे। इसी बीच जब भीड़ बढ़ने लगी तो एसओ ने एफआईआर लिखी।
एसओ राम नरेश यादव ने एफआईआर में भी खेल कर दिया। स्थानीय लोग रासूका लगाने की मांग कर रहे थे पर पुलिस ने नहीं लगाई। शुक्रवार को लोगों ने सरायमीर थाने के समक्ष प्रदर्शन किया था। इस बीच पुलिस ने आरोपी युवक अमित साहू को हिरासत में ले लिया था। आज दूसरे दिन शनिवार को सुबह लगभग साढ़े 10 बजे आरोपी युवक के खिलाफ रासुका लगाए जाने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में कस्बे के लोग सरायमीर थाने पहुंचे। ये लोग आरोपी पर रासूका लगाने की मांग कर रहे थे।
सरायमीर थाने के पास मौजूद लोगों का हुजूम