Breaking
17 Jun 2025, Tue

नई दिल्ली

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने लोक सभा के सांसद पद से भी इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि यह फैसला उन्होंने पार्टी के प्रमुख शरद पवार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में दिए बयान पर नाराजगी जताते हुए किया है। हालांकि अभी तक तारिक अनवर की तरफ से आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

बिहार के कटिहार से लोक सभा सांसद तारिक अनवर एनसीपी के संस्थापक सदस्य रहे हैं। उन्होंने उस समय शरद पवार का साथ दिया था जब पवार ने सोनिया गांधी के विदेशी मूल के होने की वजह से नई पार्टी का गठन किया था। तारिक अनवर बिहार के वरिष्ठ नेता और कटिहार से सांसद हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वह जल्द ही इस मामले में पूरा खुलासा करेंगे।

शरद पवार ने किया पीएम का समर्थन
राफेल सौदे में घोटाले को लेकर शरद पवार ने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी की नीयत पर शक नहीं किया जा सकता है। शरद पवार ने एक मराठी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस की मांग पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से तकनीकी जानकारी सार्वजनिक करने की मांग औचित्यहीन है। लेकिन, उन्होंने यह भी कहा कि फाइटर प्लेन राफेल की कीमतों का खुलासा करने से सरकार को कोई हर्ज नहीं है क्योंकि इससे कोई खतरा नहीं होता।
पवार ने यह बयान देकर जहां पीएम मोदी का समर्थन किया, वहीं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्तमंत्री अरुण जेटली पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से निर्मला सीतारमण ने राफेल सौदे को लेकर सरकार का पक्ष को रखा, उससे लोगों के मन में दुविधा की स्थिति पैदा हुई है। वहीं, अब इस मुद्दे पर वित्त मंत्री अरुण जेटली भी स्पष्टीकरण दे रहे हैं।