Breaking
12 Oct 2024, Sat

लोकसभा और राज्यसभा से पास होने के बाद नागरिकता बिल पर राष्ट्रपति की मुहर लग गई है। इसके बाद से ही देशभर में जगह-जगह नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। शनिवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में नागरिकता कानून के खिलाफ भारी संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के लॉ फैकल्टी ताहिर, जो कि जलालपुर, अकबरपुर के रहने वाले हैं, का पैर टूट गया। पर इन्होंने हिम्मत नही हारी और इस हालत में भी अपनी हिम्मत और बेदारी का सबूत पेश कर रहे हैं। आप इनके प्लास्टर पे देख सकते हैं।

इस सम्बन्ध में अलीगढ़ मुस्लिम विश्विद्यालय (एएमयू) स्टूडेंट यूनियन के हुज़ैफ़ा ने ताहिर से मुलाक़ात की और कहा कि ‘जैसा कि आप सब को मालूम है हम लोग लगातार कोशिश कर रहे हैं और पहले दिन से ही दिल्ली से लेकर अलीगढ़ व अलीगढ़ से लेकर मुल्क भर में इस लड़ाई में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं और इस ज़ालिम हुकूमत के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलन्द कर रहे हैं, जो कि ज़रूरी भी है। हिंदुस्तान के संविधान को बचाने के लिए साथ आये इस लड़ाई को और मज़बूत करे।

By #AARECH