लोकसभा और राज्यसभा से पास होने के बाद नागरिकता बिल पर राष्ट्रपति की मुहर लग गई है। इसके बाद से ही देशभर में जगह-जगह नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। शनिवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में नागरिकता कानून के खिलाफ भारी संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के लॉ फैकल्टी ताहिर, जो कि जलालपुर, अकबरपुर के रहने वाले हैं, का पैर टूट गया। पर इन्होंने हिम्मत नही हारी और इस हालत में भी अपनी हिम्मत और बेदारी का सबूत पेश कर रहे हैं। आप इनके प्लास्टर पे देख सकते हैं।
ये #AMU लॉ फैकल्टी के ताहिर हैं,जो अकबरपुर के रहने वाले है कल AMU प्रोटेस्ट के दौरान भाई का पैर टूट गया पर इन्होंने हिम्मत नही हारी और इस हालत में भी अपनी हिम्मत व बेदारी का सबूत पेश कर रहे है।आप इनके प्लास्टर पे देख सकते है।इनसे मुलाकात की और इन्हें हौसला दिया#CABPolitics pic.twitter.com/lqh4KGjvg7
— Huzaifa Aamir Rashadi (@HuzaifaRashadi) December 15, 2019
इस सम्बन्ध में अलीगढ़ मुस्लिम विश्विद्यालय (एएमयू) स्टूडेंट यूनियन के हुज़ैफ़ा ने ताहिर से मुलाक़ात की और कहा कि ‘जैसा कि आप सब को मालूम है हम लोग लगातार कोशिश कर रहे हैं और पहले दिन से ही दिल्ली से लेकर अलीगढ़ व अलीगढ़ से लेकर मुल्क भर में इस लड़ाई में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं और इस ज़ालिम हुकूमत के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलन्द कर रहे हैं, जो कि ज़रूरी भी है। हिंदुस्तान के संविधान को बचाने के लिए साथ आये इस लड़ाई को और मज़बूत करे।