Breaking
8 Oct 2024, Tue

सोनू सूद के नक्शेकदम पर स्वरा भाष्कर, दिल्ली से मजदूरों को भेज रही हैं घर

SWARA BHASKAR HELP MIGRANT LABOUR UN DELHI 1 290520

नई दिल्ली 

दुनियाभर में आई कोरोना वायरस त्रासदी और लॉकडाउन के समय में आम लोगों, गरीबों और मजदूरों पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है। लाखों की संख्या में लोग अपने घरों से दूर बड़े-बड़े शहरों में फंसे हुए हैं। ये लोग किसी भी तरह से अपने घर जाना चाहते हैं। लाखों लोग पैदल या किसी वाहन से निकल कर घर पहुंचे हैं तो अभी लाखों फंसे हुए हैं।

इन श्रमिकों की मदद के लिए कई लोग सामने आएं हैं। इनमें बॉलीवुड के कई स्टार भी मदद कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लगातार मजदूरों और छात्रों को उनके घर भिजवा रहे हैं। अब इस मुहीम में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर जुड़ गई हैं। एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अब तक 1000 मजदूरों को उनके घर भेजा हैं और परिवार वालों से मिलवा दिया है।

स्वरा भाष्कर काफी बोल्ड लिखती रही हैं। वो सत्ता के खिलाफ हमेशा आवाज़ बुलंद करती रहती हैं। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस स्वरा भाष्कर ने कहा कि वह घर में बैठकर आम लोगों और मजदूरों को सड़कों पर देखकर काफी शर्मनाक महसूस कर रही थीं।  एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कहा, “ऐसे समय में जब लाखों लोग सड़कों पर हैं, अत्यधिक कष्ट का सामना कर रहे हैं, मुझे घर बैठकर शर्म आ रही थी। इस संकट ने हमारी सिस्टम के दोषों को उजागर किया है।”

मालूम हो कि इससे पहले स्वरा भास्कर ने कुछ दिन पहले कंपनियों के सहयोग से सड़कों पर लोगों को 500 जोड़ी जूते व चप्पल बांट चुकी हैं।

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पेलेटफार्म ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय जनता के सामने पेश करती हैं। स्वरा भास्कर के ट्वीट खूब सुर्खियां बटोरते हैं। स्वरा भास्कर के काम की हर कोई सराहना कर रहा है और जमकर उनकी तारीफ हो रही है।