Breaking
21 Jan 2025, Tue

दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद चिन्मयानंद पर भाजपा नेता कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। वहीं संत समाज उनको पहले ही बिरादरी से बाहर करने का एलान कर चुका है। सोमवार को जब सूबे के वित्त एवं स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना से पत्रकारों ने चिन्मयानंद पर सवाल किया तो वह बचते नजर आए।

सरकार की योजनाओं पर चर्चा करने के दौरान जब उनसे चिन्मयानंद प्रकरण पर पत्रकारों ने प्रतिक्रिया मांगी तो वह पहले चुप रहे। बार-बार पूछने पर मीडिया कर्मियों से चाय पीने की बात कहकर सभागार के बाहर चले गए।

राजधानी के महिला संगठनों ने चिन्मयानंद पर रेप की सही धाराएं लगाकर मामले की ठीक तरह से जांच कराने की मांग की है। यूपी प्रेस क्लब में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में साझी दुनिया की अध्यक्ष और लखनऊ विश्वविद्यालय की पूर्व वीसी रूपरेखा वर्मा ने कहा कि सरकार इस मामले में हीला-हवाली कर रही है। एडवा की मधु गर्ग ने कहा कि पकड़े जाने वाले बाबा ज्यादातर एक विशेष पार्टी से जुड़े दिखते हैं। ऐसे में सत्ताधारी पार्टी पर भी सवाल उठते हैं।

एपवा की ताहिरा हसन ने कहा कि ये पूरा मामला दिखाता है कि किस तरह एसआईटी ने जस्टिस वर्मा कमेटी की बातों की अवहेलना की है। महिला फेडरेशन की आशा मिश्रा ने कहा कि जिन लड़कियों ने हिम्मत की उन्हें भी न्याय नहीं मिल पा रहा है। आली की कार्यकारी निदेशक और वकील रेनू मिश्रा ने कहा कि जब पीड़िता ने दिल्ली में शिकायत दर्ज कराई थी तो यहां तुरंत केस क्यों नहीं दर्ज किया गया?

 

By #AARECH